Latest News

वाहनों पर या नंबर प्लेट पर जातिसूचक शब्द नहीं लिखे जाने चाहिए, उल्लंघन करने पर सीज किये जाएंगे वाहन


यूपी में वाहनों पर जातिवाद नहीं चलेगा।प्रधानमंत्री कार्यालय से आए निर्देश पर परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों को सीज करने के आदेश जारी किए हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

यूपी में वाहनों पर जातिवाद नहीं चलेगा।प्रधानमंत्री कार्यालय से आए निर्देश पर परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों को सीज करने के आदेश जारी किए हैं। इसके पीछे महाराष्ट्र के शिक्षक हर्षद प्रभु का लिखा पत्र है,जिसमें उन्होंने यूपी में दौड़ते जातिवादी वाहनों को सामाजिक ताने-बाने के लिए खतरा बताया था। यूपी में कार-बाइक, बस-ट्रक ही नहीं ट्रैक्टर व ई -रिक्शा तक पर ब्राह्मण, क्षत्रिय, जाट, यादव, मुगल, कुरेशी लिखा दिख जाता है। मुंबई के उपनगर कल्याण के शिक्षक हर्षल प्रभु ने पीएम मोदी से आईजीआरएस पर शिकायत की। पीएमओ ने यह शिकायत उप्र भेजी। इसके बाद अपर परिवहन आयुक्त मुकेश चंद्र ने ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश दिया है।

ADVERTISEMENT

Related Post