Latest News

चमोली में एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना से एक ही छतरी के तले कृषकों को सभी योजनाओं लाभ मिलेगा


एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना से एक ही छतरी के तले कृषकों को सभी योजनाओं लाभ मिलेगा और कृषकों की आर्थिकी मजबूत होगी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 27 दिसंबर,2020, एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना से एक ही छतरी के तले कृषकों को सभी योजनाओं लाभ मिलेगा और कृषकों की आर्थिकी मजबूत होगी। यह बात रविवार को चमोली जनपद के भ्रमण पर संस्कृत ग्राम रतूडा पहुंचे राज्य के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री सुबोध उनियाल ने कृषकों समूहों एवं क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान कृषि मंत्री ने रतूडा में रत्नेश्वर स्वायत्त सहकारिता के तत्वाधान में संचालित होने वाले ओपन पर्वतीय कृषि विद्यालय में भी प्रतिभाग किया। कृषि मंत्री ने कहा कि कृषकों की आय दोगुनी करने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्व है। कृषकों की आर्थिकी को सुदृढ करने के लिए राज्य सरकार ने पिछले तीन सालों में 100 से अधिक कृषक कल्याण योजनाएं शुरू की है। इसमें एकीकृत आदर्श ग्राम कृषि योजना भी शामिल है। कहा कि इस योजना में किसान समूह में कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गी व भेड बकरी पालन से जुड़कर अच्छी आजीविका कमा सकते है। इसके लिए किसान समूहों को सभी योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कृषि उन्नयन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर केन्द्र सरकार से राज्य को 6 करोड़ का पुरस्कार प्रदान किया है जिसे कृषकों के उत्थान के लिए खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कृषि और उद्यान क्षेत्र में स्वरोजगार की भरपूर संभावनाएं है और कृषि व उद्यान पर्वतीय क्षेत्रों से हो रहे पलायन को रोकने में भी सहायक सिद्व होगा। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने संस्कृत ग्राम रतूडा में अगले वर्ष से एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना शुरू करने की बात भी कही।

ADVERTISEMENT

Related Post