Latest News

लेट ट्रेनों के लिए अब नहीं करना होगा स्‍टेशन पर इंतजार,समय से पहले रेलवे आपको देगा सूचना


कोहरे में ट्रेनें अक्सर विलंब से चलती हैं जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ट्रेन के प्रस्थान समय की सही जानकारी नहीं मिलने के कारण कई बार काफी देर तक यात्री प्लेटफॉर्म पर बैठे रहते हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोहरे में ट्रेनें अक्सर विलंब से चलती हैं जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ट्रेन के प्रस्थान समय की सही जानकारी नहीं मिलने के कारण कई बार काफी देर तक यात्री प्लेटफॉर्म पर बैठे रहते हैं। भीड़ बढ़ने से परेशानी और बढ़ेती है। इसे ध्यान में रखकर उत्तर रेलवे ने विशेष कार्य योजना तैयार की है। स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। यदि ट्रेन एक घंटे से ज्यादा विलंब होगी तो यात्रियों को उसके मोबाइल नंबर पर इसकी जानकारी दी जाएगी।कोहरे में सुरक्षित व समय पर रेल परिचालन बड़ी चुनौती है। दृश्यता कम होने के कारण गति सीमा प्रतिबंधित कर दी जाती है जिस वजह से ट्रेनें विलंब से अपने गंतव्य पर पहुंचती हैं। ज्यादा विलंब से पहुंचने वाली ट्रेनों को वापसी दिशा में रवाना करने में भी देरी होती है।

ADVERTISEMENT

Related Post