Latest News

पतंजलि अनुसंधान संस्थान द्वारा वनस्पति नामकरण कार्यशाला के मध्यसत्र का उद्घाटन


अनुसंधान संस्थान द्वारा वनस्पति नामकरण कार्यशाला के मध्यसत्र का उद्घाटन उत्तराखण्ड के उच्च षिक्षा मंत्री डाॅ0 धनसिंह रावत द्वारा किया गया।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

हरिद्वार, 27 दिसंबर : अनुसंधान संस्थान द्वारा वनस्पति नामकरण कार्यशाला के मध्यसत्र का उद्घाटन उत्तराखण्ड के उच्च षिक्षा मंत्री डाॅ0 धनसिंह रावत द्वारा किया गया। पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के नेतृत्व में विगत दशक से भी अधिक वर्षों से चल रहे वनस्पति नामावली शास्त्रों के निर्माण कार्य को अंतिम रूप प्रदान करने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारत के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे हुए अनेक विद्वान् सहभागिता प्रदान कर रहे हैं। कार्यशाला में प्रो0 वेदप्रकाश उपाध्याय, डाॅ0 मनोहर लाल जी, डाॅ0 सत्यपाल जी, डाॅ0 आचार्य रविन्द्र जी, डाॅ0 हरि सिंह शास्त्री, डाॅ0 सुभाष चन्द्र कौशिक आदि अनेक विद्वान् लोग विगत तीस दिनों से कार्यशाला में शामिल हैं जो तीन दिन और चलेगी। उक्त कार्यशाला में वनस्पति विश्वकोश के लिए संस्कृत भाषा में नामकरण व कार्यों के निर्धारण का कार्य चल रहा है। कार्यशाला के माध्यम से 3 लाख 60 हजार से ज्यादा वनस्पतियों का नामकरण किया जा रहा है। इस कार्य में पतंजलि की ओर से डाॅ0 राजेश मिश्र, डाॅ0 भास्कर जोशी, डाॅ0 सरिता, डाॅ0 करुणा, डाॅ0 स्वाति आदि अनेक विद्वान् व विदुषी अपनी सहभागिता प्रदान कर रहे हैं।

Related Post