Latest News

पौड़ी में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना/सौर स्वरोजगार योजना को लेकर समीक्षा बैठक


पौड़ी में जिला योजना, मुख्यमंत्री घोषणाओं, सीएम हेल्पलाइन, ई.आॅफिस, ई. कलैक्ट्रेट, सी.पी.ग्राम, ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल,, सीएम स्वनिधि, सीएम डेसबोर्ड, पीएम किसान योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना/सौर स्वरोजगार योजना सहित कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल धीराज सिंह गर्ब्याल सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 25 जनवरी, 2021, आयुक्त गढ़वाल मण्डल रविनाथ रमन ने आज विकास भवन सभागार पौड़ी में जिला योजना, मुख्यमंत्री घोषणाओं, सीएम हेल्पलाइन, ई.आॅफिस, ई. कलैक्ट्रेट, सी.पी.ग्राम, ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल, सीएम स्वनिधि, सीएम डेसबोर्ड, पीएम किसान योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना/सौर स्वरोजगार योजना सहित कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल धीराज सिंह गर्ब्याल सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। जिले में बेहतर विकास कार्यों को देखते हुए गढ़वाल आयुक्त ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं अधिकारियों की टीम को बधाई दी। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लक्ष्य के सापेक्ष अधिक आवेदन स्वीकृत को सराहनीय कार्य बताया। जनपद में जिला योजना के तहत अवमुक्त परिव्यय 7986.00 लाख के सापेक्ष जिलाधिकारी के निर्वतन में 7197.03 लाख, विभागों को धनराशि 7083.40 लाख अवमुक्त के सापेक्ष 6363.87 लाख व्यय हो चुका है। वहीं राज्य सेक्टर में अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय 79.43 प्रतिशत, केन्द्र पोषित में अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष 74.59 प्रतिशत व्यय हो चुका है। इस अवसर पर उद्योग विभाग द्वारा प्रकाशित वार्षिक पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 30.4383 करोड़ प्रारम्भिक सेक्टर पर खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान बाहर से आये लोगों के लिए स्वरोजगार के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने उद्यान, पर्यटन, कृषि, पशुपालन, मत्स्य आदि विभागों के माध्यम से जिला योजना के तहत किये जा रहे कार्यों के बारे विस्तृत जानकारी दी। साथ ही अपर बाजार पौड़ी रोड़ को हेरिटेज स्ट्रीट, टेका रोड़ को चेरी ब्लासम लेन, पौड़ी-देवप्रयाग रोड़ को नेपल लेन के तहत विकसित किया जा रहा है। कहा कि जनपद में होम स्टे को प्रमोट करने के लिए गडोली पौड़ी में हंटर हाॅउस के रूप में होमस्टे बनाया जायेगा, जिसका संचालन प्रसिद्ध शिकारी जाॅय हुकिल द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर किया जायेगा। गढ़वाल आयुक्त ने कहा कि जाॅय हुकिल द्वारा किये गये कार्यों से संबंधित फोटो ग्राफ्स् आदि साामाग्री को संकलित कर पर्यटकों के लिए संरक्षित किया जाय। इस पर जिलाधिकारी ने बताया कि यह कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि नैनीडांडा में पटेलिया नर्सरी में प्लांटेसन का कार्य अन्तिम चरण पर है। उन्होंने नर्सरी में किये जा रहे समुचित कार्याें के बारे में प्रजेंटेंशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। बताया कि नर्सरी में उच्च क्षेत्र प्रजाति 2700 सेब के पेड़ लगाये गये हैं। साथ ही 10 हजार रूट स्टाॅक किया गया। बताया कि पटेलिया नर्सरी को प्रदेश की पहली अलग तरह की नर्सरी के रूप में विकसित किया जा रहा है।

ADVERTISEMENT

Related Post