Latest News

धर्म की रक्षा के लिये हरिद्वार के संतों की शरण में आये यति नरसिंहानन्द सरस्वती


सनातन धर्म की रक्षा के लिये हरिद्वार के धर्माचार्यो की शरण में आये।वो कल प्रातः 9 बजे से हरिद्वार में"धर्म जगाओ, अस्तित्व बचाओ पदयात्रा" आरम्भ कर रहे हैं।श्री ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अधीर कौशिक जी के सहयोग के आश्वासन और बुलावे पर अपनी शिष्य मंडली के साथ हरिद्वार पहुँचे यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज ने भूमा निकेतन में एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा की आज रोज देश के किसी न किसी भाग में किसी निर्दोष हिन्दू का इस्लामिक जिहाद के नाम पर कत्ल हो रहा है |

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

शिवशक्ति धाम डासना जिला ग़ाज़ियाबाद के अधिष्ठाता यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज आज सनातन धर्म की रक्षा के लिये हरिद्वार के धर्माचार्यो की शरण में आये।वो कल प्रातः 9 बजे से हरिद्वार में"धर्म जगाओ, अस्तित्व बचाओ पदयात्रा" आरम्भ कर रहे हैं।श्री ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अधीर कौशिक जी के सहयोग के आश्वासन और बुलावे पर अपनी शिष्य मंडली के साथ हरिद्वार पहुँचे यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज ने भूमा निकेतन में एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा की आज रोज देश के किसी न किसी भाग में किसी निर्दोष हिन्दू का इस्लामिक जिहाद के नाम पर कत्ल हो रहा है और लव जिहाद के माध्यम से रोज सैकड़ो हिन्दू की बेटियां बर्बाद की जा रही हैं।भारत की जनसंख्या में हिन्दुओ का अनुपात दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है परंतु कहीँ भी कोई विरोध का स्वर तक सुनाई नहीँ दे रहा है।ऐसे में हिन्दू जनता का मनोबल क्षीण होता जा रहा है।आज हर हिन्दू के मन में यह पीड़ा है की मुस्लिमो की हर लड़ाई उनकी मस्जिदों और मदरसों से चलती है,ईसाइयों की हर लड़ाई चर्च के द्वारा लड़ी जाती है,सिक्खों के लिये उनके गुरूद्वारे सदैव आवाज उठाते हैं, बौद्धों के लिये उनके धर्मगुरु लड़ते है तो हम हिन्दुओ का यह दुर्भाग्य क्यों है की हमारा कोई भी धर्मगुरु कभी भी सनातन धर्म के लिये लड़ना तो दूर की बात, बोलना तक गवारा नहीँ करता। हिन्दुओ की इस पीड़ा का उत्तर हिन्दुओ के धर्मगुरूओ को अवश्य ही देना चाहिये।अब हम हरिद्वार में आश्रम आश्रम घूम कर हिन्दू के इस प्रश्न का उत्तर खोजने का प्रयास करेंगे। यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी के साथ हिमाचल प्रदेश से आये दिव्यांग संत योगी ज्ञाननाथ जी महाराज ,बाबा परमेन्द्र आर्य तथा उनके शिष्यगण यति सत्यदेवानन्द सरस्वती जी, यति रामस्वरूपानन्द सरस्वती जी, यति नित्यानन्द सरस्वती जी, यति सेवानंद सरस्वती जी, बृजमोहन सिंह, ओम गुर्जर, सतेंद्र त्यागी,अरुण त्यागी,बृज त्यागी भी पदयात्रा करेंगे।यह पदयात्रा कल प्रातः 9 बजे भूमापीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज के आशीर्वाद लेकर भूमा निकेतन से शुरू होगी जो पतंजलि योगपीठ में जाकर पूर्ण होगी। हरिद्वार में पण्डित अधीर कौशिक, रोहित शर्मा व पंकज सैनी भी पदयात्रा में सहयोगी रहेंगे।

Related Post