Latest News

अगस्त्यमुनि के स्पोर्टस काम्लैक्स स्थित कोविड आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया।


कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के चलते जिलाधिकारी, मनुज गोयल द्वारा अगस्त्यमुनि के स्पोर्टस काम्लैक्स स्थित कोविड आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 25 अप्रैल, 2021, कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के चलते जिलाधिकारी, मनुज गोयल द्वारा अगस्त्यमुनि के स्पोर्टस काम्लैक्स स्थित कोविड आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा बेड मिन्टन कोट तथा काम्लैक्स की ऊपरी मंजिले के दोनों हाॅलो में बेड लगाने हेतु अधिशासी अभियंता, ग्रामीण निर्माण बिभाग को दो दिन में कार्य पूर्ण करने के साथ-साथ तथा शौचालयों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रत्येक बेड पर आक्सीजन सिलेंण्डर स्थापित करने के निर्देश दिये, ताकि किसी मरीज के भर्ती होने की दशा में उसे किसी भी प्रकार की समस्या न हो। अधिशासी अधिकारी, नगर पचांयत, अगस्त्यमुनि को उक्त शौचालयों की नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने क्रीडा अधिकारी और अधिशासी अधिकारी को स्पोर्ट स्टेडियम में फैले कूडे को एकत्र करने के उपरांत उसका उचित ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग वृजेश तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकरी डाॅ बी.के. शुक्ला, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण निर्माण विभाग श्रीपती डोभाल, क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्य, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, हरेन्द्र चैहान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT

Related Post