Latest News

लेखक डा0अतुल शर्मा की "संस्मरणो की बैठक" पुस्तक प्रकाशित


लाकडाउन के इस समय मे यह एक रचनात्मक उपलब्धि है । किताब का नाम है "संस्मरणो की बैठक" लेखक डा0अतुल शर्मा ।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

लाकडाउन के इस समय मे यह एक रचनात्मक उपलब्धि है । किताब का नाम है "संस्मरणो की बैठक" लेखक डा0अतुल शर्मा । पिछले पचास वर्षों से साहित्य सृजन करते हुए वे महान साहित्यकारो के पारिवारिक सदस्य की तरह रहे ।वही रोचक संस्मरण इसमे लिखे गये हैं ।यह एक साहित्यिक उपलब्धि है । इसमे महान साहित्यकार महापंडित राहुल सांक्रित्यायन राष्ट्रीय कवि सोहन लाल द्विवेदी महाकवि त्रिलोचन शास्त्री जनकवि बाबा नागार्जुन गीतकार सोम ठाकुर वरिष्ठ साहित्यकार विष्णु प्रभाकर शशिप्रभा शास्त्री धन्जय सिह कवि देवराज दिनेश कालिका प्रसाद काला (आकाशवाणी ) कवि शेरजंग गर्ग के साथ संस्मरण शामिल हैं । इनमे लगभग सभी के साथ फोटो महत्वपूर्ण पत्र दिये गये हैं । महान शैलीकार पन्डित कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर जी के साथ आत्यीय पल लिखे गये हैं । डाअतुल शर्मा का रचना संसार बहुत विस्तार लिये हुए है । पुस्तक रमा प्रकाशन से छपी है । साहित्य जगत मे इस पुस्तक का स्वागत किया गया है ।

ADVERTISEMENT

Related Post