Latest News

रुद्रप्रयाग कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के चलते इसके हर संभव बचाव एवं रोकथाम :जिलाधिकारी


जिलाधिकारी, मनुज गोयल द्वारा आज मंगलवार को वीडियो कांफे्रंसिंग के जरिये स्वास्थ्य, विकास, राजस्व, पंचायतीराज, नगर पालिका सहित आदि विभागों के साथ समीक्षा कर आवष्यक निर्देष दिये गये।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के चलते इसके हर संभव बचाव एवं रोकथाम हेतु जिलाधिकारी, मनुज गोयल द्वारा आज मंगलवार को वीडियो कांफे्रंसिंग के जरिये स्वास्थ्य, विकास, राजस्व, पंचायतीराज, नगर पालिका सहित आदि विभागों के साथ समीक्षा कर आवष्यक निर्देष दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी 01 मई, 2021 से जनपद रुद्रप्रयाग के समस्त 18 वर्ष से 45 वर्ष की उम्र के व्यक्तियों को कोविड का टीकाकरण किया जाना प्रस्तावित किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया उक्त उम्र के व्यक्तियों को ब्वूपद चवतजंस पर आॅनलाईन पंजीकरण कराना आवष्यक होगा, जिसके बाद उन्हें टीकाकण हेतु केन्द्र आवंटित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जो व्यक्ति ब्वूपद चवतजंस पर पंजीकरण कराने में सक्षम नहीं है, तो उनके लिये भी अतिशीघ्र ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य एलौपैथिक चिकित्सालयों के साथ-साथ आयुर्वेदिक, होम्यौथिक चिकित्सालयों के माध्यम से भी एक डेस्क तैयार कर यह सुविधा मुहैया करायी जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण केन्द्र बनाने के निर्देष दिये गये। वीडियो कांफें्रसिंग मंे जिलाधिकारी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों, पुलिस एवं सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को संयुक्त रूप से अतिरिक्त टीकाकरण हेतु केन्द्र चयनित करने के निर्देष दिये, जिनमें वृहद् रूप से टीकाकरण किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक 2000 से अधिक व्यक्तियों के टीकाकरण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया जा रहा है। साथ ही इसका सभी स्तरों पर प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देष दिये गये। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा फ्रंट लाईन वर्कर के टीकाकरण के संबंध में निर्देष दिये गये जिन कार्मिकों द्वारा कोविड का प्रथम टीका लगाया जा चुका है तथा दूसरा टीका लगाया जाना शेष है, वे तत्काल दूसरा टीका अवष्य लगा लें।

Related Post