Latest News

जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने अधिकारियों की सैम्पलिंग के संबंध में बैठक ली गई।


जिलाधिकारी, मनुज गोयल द्वारा आज वृहस्पतिवार को विकास भवन में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की सैम्पलिंग के संबंध में बैठक ली गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 13 मई, 2021, कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के चलते इसके बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद स्तर पर वृहद रूप से कार्यवाही गतिमान है। जिलाधिकारी, मनुज गोयल द्वारा आज वृहस्पतिवार को विकास भवन में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की सैम्पलिंग के संबंध में बैठक ली गई। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में जनपद के विभिन्न स्थानों एवं दूरस्थ ग्रामों तक प्रतिदिन 800-100 व्यक्तियों की सैम्पलिंग की जा रही है। प्रभारी अधिकारी सैम्पलिंग को प्रतिदिन 1500 से अधिक सैम्पलिंग कराने के निर्देश दिये गये। गांवों में जहां पर लोग बीमार हैं तथा उनकी सैम्पलिंग हेतु टीमें जा रही हैं वे लोगांे के सैम्पल प्राप्त करने के दौरान ही लोगों को होम आइसोलेशन किट भी उपलब्ध करायंे। इस हेतु टीमों को पर्याप्त मात्रा में होम आइसोलेशन किट भी साथ में ले जाने के निर्देश दिये गये तथा स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल की किट तैयार करने हेतु तेजी लाने के निर्देश दिये गये। साथ ही सैम्पलिंग टीम के प्रभारियांे को प्रतिदिन क्षेत्रों में की जा रही सैम्पलिंग, सैम्पलिंग में आ रही समस्याओं, जन शिकायतों, ग्रामीणों से की गई वार्ता, प्राप्त सुझावों, क्षेत्रों में जनता द्वारा किये जा रहे अन्य कार्यक्रमों सहित आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिये गये निर्देशों इत्यादि की दैनिक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा जनपद की सीमा सिरोबगड़ में भी बाहर से आने वाले व्यक्तियों की भी अनिवार्यतः सैम्पलिंग करने के निर्देश दिये गये। स्थान सिरोबगड़ में सैम्पलिंग के द्वारा यदि कोई व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाया जाता है तो उसे कोविड केयर सेन्टर तक पहुंचाने हेतु हर समय एक चिकित्सा एम्बुलेन्स तैनात रखने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला होम्यौपैथिक चिकित्साधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण प्रभारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post