Latest News

हरिद्वार श्री प्रेमनगर आश्रम कर रहा है कोरोना काल में आम जनमानस की सेवा।।


निःशुल्क भोजन एवं एंबुलेंस सहित प्रशासन को उपलब्ध कराया है वहीं दूसरी और अब आश्रम कोरोना प्रभावित गांवों के लिए भोजन किट उपलब्ध करा रहा है

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

प्रदेश के पर्यटन मंत्री एवं प्रसिद्ध समाजसेवी सतपाल महाराज की प्रेरणा से हरिद्वार स्थित श्री प्रेमनगर आश्रम कोरोना काल में गरीब,असहाय एवं कोरोना प्रभावित लोगों की मदद को लगातार काम कर रहा है आश्रम प्रबंधन समिति के महामंत्री रमणीक भाई ने कहा कि श्री प्रेमनगर आश्रम ने जहां एक और अपना सौ कमरों का भवन क्वारंटीनसेंटर के लिए निःशुल्क भोजन एवं एंबुलेंस सहित प्रशासन को उपलब्ध कराया है वहीं दूसरी और अब आश्रम कोरोना प्रभावित गांवों के लिए भोजन किट उपलब्ध करा रहा है आश्रम ने आज चार सौ भोजन किटों को लेकर एक ट्रक पौड़ी गढ़वाल जनपद के सतपुली के लिए रवाना किया आश्रम ने एक किट में 10 किलो आटा,10 किलो चावल,मसाले,तेल, मास्क,सेनटराइज इत्यादि जरुरी सामग्री किट में पैक की है रमणीक भाई ने कहा कि आश्रम शुरू से ही समाज सेवा के कामों में लगातार कार्य करता आ रहा है उन्होंने कहा कि हमें सरकार के नियमों का पालन करना है तथा इस समय आम जनमानस की सेवा करनी है यही सच्ची राष्ट्र सेवा है रमणीक भाई ने कहा कि आश्रम पूरे भारत में अपने केन्द्रों से प्रसिद्ध समाजसेवी श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से जरुरतमंदों की सेवा में तल्लीन है इस अवसर पर आश्रम प्रबंधन समिति के प्रबंधक पवन कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Post