Latest News

उत्तराखंड पुलिस के मिशन हौसला के तहत गरीब एवं असहाय लोगों की मदद


जिला देहरादून ने बताया कि साहब मैं इस समय घर से काफी दूर हरिद्वार में प्राइवेट नौकरी करता हूं लॉक डाउन होने के कारण घर जाना संभव नहीं हो पा रहा घर में मेरे परिवार को राशन पानी की आवश्यकता है|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनांक 27 मई 2021 को उत्तराखंड पुलिस के मिशन हौसला के तहत गरीब एवं असहाय लोगों की मदद की मुहिम को जारी रखते हुए लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा के मोबाइल पर सजय निवासी भाऊ वाला थाना सहसपुर जिला देहरादून ने बताया कि साहब मैं इस समय घर से काफी दूर हरिद्वार में प्राइवेट नौकरी करता हूं लॉक डाउन होने के कारण घर जाना संभव नहीं हो पा रहा घर में मेरे परिवार को राशन पानी की आवश्यकता है सूचना पाकर लीडिग फायरमैन अतर सिंह राणा द्वारा प्रयास करना शुरू किया देहरादून में ही निवास कर रहे अपने छोटे भाई के दोस्तों के द्वारा दुकान से स्वयंम के संसाधन राशन आटा चावल दाल सब्जी आदि लेकर उक्त सामान को उसके घर पहुंचाया जिससे परिवार ने भी राहत की सांस ली और यह भी बताया कि भविष्य में यदि कोई समस्या हो तो अवश्य सेवा का अवसर दे यह उत्तराखंड पुलिस का मिशन हौसला की पहल का ही परिणाम है जिससे गरीब एवं असहाय लोगों की मदद हो पा रही है मानव सेवा ही सच्ची सेवा है|

Related Post