Latest News

उत्तराखंड रेडक्राॅस सोसायटी से जिला रेडक्राॅस को मिले 5 आॅक्सीजन काॅन्सेंट्रेटर


गोपेश्वर स्थित रेडक्राॅस कार्यालय में जिला रेडक्राॅस सोसायटी अध्यक्ष/जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया तथा रेडक्राॅस की समस्त टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एमएस खाती को काॅन्सेंट्रेटर सौंपे। इस दौरान जिलाधिकारी ने रेडक्राॅस कार्यालय में उपलब्ध मेडिकल उपकरण एवं अन्य सामग्री का निरीक्षण भी किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 14 जून,2021,कोरोना महामारी से निपटने के लिए उत्तराखंड रेडक्राॅस सोसायटी से जिला रेडक्राॅस को मिले 5 आॅक्सीजन काॅन्सेंट्रेटर सोमवार को जिला अस्पताल को उपलब्ध कराए गए। गोपेश्वर स्थित रेडक्राॅस कार्यालय में जिला रेडक्राॅस सोसायटी अध्यक्ष/जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया तथा रेडक्राॅस की समस्त टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एमएस खाती को काॅन्सेंट्रेटर सौंपे। इस दौरान जिलाधिकारी ने रेडक्राॅस कार्यालय में उपलब्ध मेडिकल उपकरण एवं अन्य सामग्री का निरीक्षण भी किया। रेडक्राॅस सोसायटी के चेयरमैन भगत सिंह बिष्ट ने रेडक्राॅस कार्यालय में फर्श, शौचायल की मरम्मत एवं कार्यालय के रंगरोगन, पानी का कनेक्शन इत्यादि की समस्या जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र आंगणन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि जल्द मरम्मत कार्यो को कराया जा सके। कार्यक्रम के दौरान रेडक्राॅस सोसायटी के उपाध्यक्ष विनोद रावत, सचिव दलवीर सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार विश्नोई, प्रशिक्षक राजेन्द्र सिंह कण्डारी, हिम्मत सिंह रावत, कृष्ण कुमार सेमवाल आदि मौजूद थे।

ADVERTISEMENT

Related Post