Latest News

राज्य आंदोलनकारियों को दी जा रही सरकारी सेवाओं में आरक्षण को खत्म करने के विरोध में आप का सांकेतिक प्रदर्शन


आज राज्य आंदोलनकारियों को दी जा रही सरकारी सेवाओं में आरक्षण को खत्म करने के विरोध में सांकेतिक प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज किया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आम आदमी पार्टी रानीपुर विधानसभा में आज राज्य आंदोलनकारियों को दी जा रही सरकारी सेवाओं में आरक्षण को खत्म करने के विरोध में सांकेतिक प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज किया इस अवसर पर पूर्व प्रभारी संजय मेहता ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में हमारे शहीदों और आंदोलनकारियों का बलिदान अविस्मरणीय रहा है। लेकिन भाजपा ने आंदोलनकारियों के अधिकारों पर लगातार चोट की है। आंदोलनकारीयों को सरकारी सेवाओं में दिये जा रहे आरक्षण का जो मामला वर्ष 2011 से उत्तराखंड उच्च न्यायालय में चल रहा था, भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता और लचर पैरवी के कारण उच्च न्यायालय मार्च 2018 में उस आरक्षण को निरस्त कर दिया। उत्तराखंड सरकार को इस आदेश को निष्प्रभावी करने के लिए विधानसभा में कानून बनाना चाहिए था लेकिन सरकार ने ऐसा न करके आंदोलनकारियों के हक पर बड़ी चोट की है। दूसरी तरफ चोर दरवाजों से अपनों को लगातार नौकरी दी जा रही है। दीप्ति चौहान ने कहा कि जो छलावा भाजपा ने राज्य आंदोलनकारियों के साथ किया है, आम आदमी पार्टी उसका पुरजोर विरोध करती है। पार्टी द्वारा आज 2 जुलाई को उत्तराखंड के सभी 70 विधानसभाओं में भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है।आम आदमी पार्टी इसका पुरजोर करते हुए राज्य आन्दोलनकारियो के साथ खड़ी है । इस अवसर पर संजय मेहता, अनूप मेहता मीडिया प्रभारी, दीप्ति चौहान, राकेश लोहाट, संगठन मंत्री सुजीत गुप्ता सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Post