Latest News

पौड़ी जनपद में ई-संजीवनी ओ.पी.डी. का हुआ उद्घाटन


जनपद में ई-संजीवनी ओ.पी.डी. का हुआ उद्घाटन, जिसके तहत जनपद स्तर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क ऑनलाइन परामर्श हेतु 08 चिकित्सकीय टीम का गठन किया गया है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 13 जुलाई, 2021, जनपद में ई-संजीवनी ओ.पी.डी. का हुआ उद्घाटन, जिसके तहत जनपद स्तर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क ऑनलाइन परामर्श हेतु 08 चिकित्सकीय टीम का गठन किया गया है। ई-संजीवनी एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क आनलाइन परामर्श प्राप्त कर सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा द्वारा आज जनपद में ई-संजीवनी ओ.पी.डी. का उद्घाटन किया गया। ई-संजीवनी एप के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क ऑनलाइन परामर्श हेतु जनपद स्तर पर 08 चिकित्सकीय टीम का गठन किया गया है। चिकित्सकीय दल में डॉ. अशोक कुमार तोमर, डॉ. रमेश कुवंर, डॉ. आशीष गुंसाई, डॉ. जी.एस.तालियान, डॉ. मोहित, डॉ. सचित, डॉ साक्षी जुयाल, डॉ. अभय नौटियाल का चयन किया गया है तथा चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जो कि रोस्टर के अनुसार सुबह 09 से सांय 06 बजे तक ऑनलाइन चिकित्सकीय परामर्श हेतु मौजूद रहेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभी तक जनपद में कुल 15 हजार लाभार्थी टेलीमेडीसीन सेवा से लाभ प्राप्त कर चुके हैं। ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से प्रातः 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक स्पेशलिस्ट एवं दोपहर 01 बजे से सांय 06 बजे तक सामान्य ओपीडी में चिकित्सकीय परामर्श दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए अपने मोबाइल पर ई-संजीवनी एप इंस्टाल करने के उपरान्त रजिस्ट्रेशन एवं लॅाग इन कर डाक्टर से जुड़कर कोई भी व्यक्ति टेली परामर्श ले सकते हैं। कोविड-19 के मध्य नजर सामान्य बीमारियों में घर बैठे उपचार/चिकित्सकीय परामर्श एवं अनावश्यक चिकित्सालयों में भीड़ कम करने में टेलीमेडीसीन सेवा काफी हद तक सफल हुयी है उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि घर बैठे अधिक से अधिक टेलीमेडीसीन सेवा का लाभ प्राप्त करें। कहा कि अधिक जानकारी हेतु अपने नजदीकी सरकारी चिकित्सालय एवं आशा/ए.एन.एम. से सम्पर्क किया जा सकता है।

ADVERTISEMENT

Related Post