Latest News

श्रीनगर के गोला बाजार में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से “जिम्मेदारी है हमारी“ का भावपूर्ण मंचन किया


परम, पर्वतीय रंगमंच एवम सांस्कृतिक समिति पौड़ी द्वारा नाटक “जिम्मेदारी है हमारी“ का भावपूर्ण मंचन किया गया। जिसमें दल द्वारा कोविड वैक्सीनेशन के महत्व को समझाते हुए हास्य और व्यंग के माध्यम से बताया गया |

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 17 जुलाई, 2021 जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में कोविड-19 वैक्सीनेशन, कोरोना संक्रमण रोकथाम एवं बचाव आदि के प्रचार प्रसार को लेकर आज श्रीनगर के गोला बाजार में सूचना विभाग में पंजीकृत नुक्कड़ नाटक दल परम,पर्वतीय रंगमंच एवम सांस्कृतिक समिति पौड़ी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। परम, पर्वतीय रंगमंच एवम सांस्कृतिक समिति पौड़ी द्वारा नाटक “जिम्मेदारी है हमारी“ का भावपूर्ण मंचन किया गया। जिसमें दल द्वारा कोविड वैक्सीनेशन के महत्व को समझाते हुए हास्य और व्यंग के माध्यम से बताया गया कि नेपाली मूल के नागरिक जिनके पास पहचान पत्र नही है वो अपने किसी परिचित के पहचान पत्र के साथ टीकाकरण करवा सकते हैं वहीं गर्भवती या बच्चे को दूध पिलाने वाली माँ को भी कोविड वैक्सीन लगाया जा रहा है। आवश्यक कार्य से विदेश जाने वाली यदि वैक्सीन की पहली डोज़ ले चुके है तो दूसरी डोज़ उन्हें 84 दिन के स्थान पर 28 दिन में लगाई जा सकती है। जिसके लिए उन्हें अपने दस्तावेजों के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में संपर्क करना पड़ेगा। दल द्वारा कलाकारों ने “रखा विश्वास अफ़्फ़ु परै हम जीती जौला“ गीत से वैक्सीनेशन के साथ ही कोविड सुरक्षा नियमों का अनुपालन करने का निवेदन किया। कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे परम की टीम में योगम्बर पोली,पारस रावत,रघुवीर पंवार,नीरज नेगी,रोहित मंद्रवाल,प्रीति रावत,अनामिका ने शानदार अभिनय किया। आयोजित कार्यक्रम में आगनबाड़ी कार्यकर्ती बबली मैठाणी, मीना गुप्ता,कौशल्या भट्ट सहित ए0एन0एम0 बबली द्वारा सहयोग दिया गया।

ADVERTISEMENT

Related Post