Latest News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास से योजना का शुभारंभ किया।


मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत प्रसव के बाद महिला को प्रथम दो बालिकाओं के जन्म पर एक-एक मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट तथा जुड़वा बालिकाओं के जन्म पर महिला एवं नवजात कन्या शिुशु को अलग-अलग किट दिए जाएंगे। इस योजना से जनपद चमोली 188 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 17 जुलाई,2021, उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास से योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं कैबनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट वितरित किए। जिले में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने लाभाथियों को महालक्ष्मी किट वितरित किए। मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत प्रसव के बाद महिला को प्रथम दो बालिकाओं के जन्म पर एक-एक मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट तथा जुड़वा बालिकाओं के जन्म पर महिला एवं नवजात कन्या शिुशु को अलग-अलग किट दिए जाएंगे। इस योजना से जनपद चमोली 188 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री ने योजना के शुभारंभ के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना लैंगिग असमानताओं को दूर करने में सहायक होगी। कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है। उन्होंने सभी से अपील की कि अपनी बारी आने पर कोविड वैक्सीन अवश्य लगाए। कहा कि हमारा लक्ष्य है कि अगले तीन-चार महीने के भीतर उत्तराखंड को देश का पहला राज्य बनाना है जहां सभी लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लग चुकी हो। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रसव के बाद मां और कन्या शिशु की देखभाल को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। उन्होंने इस महत्वाकांक्षी योजना से सभी पात्र महिलाओं को लाभान्वित करने की बात कही।

ADVERTISEMENT

Related Post