Latest News

एस पी चमोली ने साइबर अपराधों के शीघ्र निस्तारण एवं आर्थिक अपराधों की शिकायत प्राप्त होने पर निर्देशित किया


पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान द्वारा पुलिस कार्यालय गोपेश्वर के सभागार में जनपद के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

आज दिनाँक 21/07/2021को पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान द्वारा पुलिस कार्यालय गोपेश्वर के सभागार में जनपद के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारी गणों को साइबर सेफ पोर्टल एवं NCRP(National Cyber Police Reporting Portal) की विस्तृत जानकारी देते हुए साइबर अपराधों के शीघ्र निस्तारण एवं आर्थिक अपराधों की शिकायत प्राप्त होने पर अनिवार्य रूप से साइबर सेफ पोर्टल पर अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों के माध्यम उनके अधीनस्थ नियुक्त कर्मियों की समस्याएं सुनी गयी एवं उनके शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। तदुपरांत महोदय द्वारा मुकदमों से संबंधित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि लम्बित विवेचनाओं एवं लंबित माल का शीघ्र निस्तारण किया जाए व कोरोना नियमों का स्वयं भी सख्ती से पालन किया जाए एवं आम जनता से भी सख्ती से पालन कराया जाये एवं नियमों का पालन ना करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये ताकि कोरोना संक्रमण एवं तीसरी लहर को रोका जा सके।

Related Post