Latest News

पुलिस द्वारा पत्रकार बाप—बेटे को फर्जी पोक्सो में जेल भिजवाने के विरोध में पुलिस के खिलाफ पत्रकारों का गुस्सा फूटा


प्रेस क्लब हरिद्वार ने कोतवाली नगर के खिलाफ खोला मार्चा कोतवाली नगर के सामने पत्रकारों ने किया सकेंतिक धरना प्रदर्शन साजिश रचने वाले पुलिस अधिकारियों को हटाने की मांग।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हरिद्वार। पडोसी के बच्चों के बीच विवाद पर कोतवाली नगर पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार बाप-बेटे पर फर्जी पोक्सों के तहत जेल भेजने के मामले को लेकर प्रेस क्लब हरिद्वार के नेतृत्व में पत्रकारों ने मोर्चा खोलते हुए शहर में पैदल मार्च निकाल कर कोतवाली नगर के बाहर पहुंचे। जहां पर पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धरना देकर प्रदर्शन किया। पत्रकारों ने साजिश रचने वाले पु​लिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही कर हटाने की मांग की। जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान के बेटे संजय चौहान और पडोसी सुषमा विश्नोई के बच्चों के बीच खेल के दौरान मामूली विवाद हो गया। पडोसन सुषमा विश्नोई ने वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान, संजय चौहान, पत्नी व पुत्रवधू के खिलाफ तहरीर देते हुए बच्चियों के साथ मारपीट करने तथा उसके साथ बदमीजी कर उसको जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले को षड़यंत्र के तहत पत्रकार वेद प्रकाश चौहान व उसके बेटे संजय चौहान पर पोक्सों सहित अन्य धाराओं में गुपचुप तरिके से मामला दर्ज कर दो दिन के भीतर ही जांच पूरी कर ली। नगर कोतवाली पुलिस द्वारा धोखे से वरिष्ठ पत्रकार वेेद प्रकाश चौहान को 06 अगस्त की दोपहर को बयान दर्ज कराने के नाम पर कोतवाली बुलाकर गिरफ्रतार कर लिया। जिसकी जानकारी लगते ही उनका बेटा संजय चौहान कोतवाली पहुंचा तो उसको भी पुलिस ने गिरफ्रतार कर लिया। मामले की जानकारी मिलने पर पत्रकार कोतवाली पहुंचे तो उन्होंने मामले की जानकारी लेने का प्रयास किया तो महिला जांच अधिकारी हेमलता सहित कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने मुकदमें की सही जानकारी नहीं दी। पत्रकारों को बताया गया कि पत्रकार वेद प्रकश चौहान के परिवार के बच्चों और पडोस में बच्चों को लेकर विवाद हुआ था। जिनकी शिकायत पर तीन दिन पूर्व 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्रतार किया गया है। जबकि उनके बच्चों को विवाद 04 अगस्त को हुआ था और पुलिस ने बिना जांच के ही उसी दिन पत्रकार परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। जब पत्रकारों ने उक्त धाराओं में सात साल से कम की सजा हैं जिसके तहत पुलिस आरोपी को गिरफ्रतार नहीं करती। जिसपर महिला जांच अधिकारी हेमलता और प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह से कहा कि उनकी मर्जी हैं कि हमने पत्रकार बाप-बेटे को गिरफ्रतार कर लिया है। अगर तुम को कोई शिकायत हैं तो उनके खिलाफ कोर्ट जा सकते हो। इतना ही नहीं प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने पत्रकार को धमकाया कि बाप-बेटे की मदद करने पर उसके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर देेगेें। वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान और संजय चौहान पर वास्तव में जो धाराए लगाई गयी उनको मीडिया से छुपाया गया। लेकिन जब मीडिया को सही धाराओं की जानकारी लगी तब तक पुलिस ने पत्रकार बाप-बेटे को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली नगर पुलिस की साजिश का इसी बात से पता चलता हैं कि बाप बेटे के खिलाफ मुकदमें को पूूरी तरह से मीडिया से छुपाया गया। जबकि अमूमन जनपद थानों व चौकियों में दर्ज होने वाले मुकदमों की जानकारी उनके द्वारा बनाये गये ग्रुप के जरिये दी जाती है साथ ही कप्तान कार्यालय के मीडिया सैल के जरिये जनपद में दर्ज मुकदमों की जानकारी मीडिया को जारी की जाती है। लेकिन पत्रकार वेद प्रकाश चौेहान और संजय चौहान परिवार के खिलाफ दर्ज मुकदमें की जानकारी ना तो कोतवाली नगर पुलिस ने अपने ग्रुप से जारी की और ना ही कप्तान के मीडिया सैल द्वारा ही जारी की गयी। मीडियों से वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान के परिवार के खिलाफ हुए मुकदमें को पूरी से आखिर क्यों छुपाया गया? यह सब से बडा सवाल कोतवाली नगर पुलिस की मंशा पर खडा हो रहा है। इस मुद्दों को लेकर जनपद के पत्रकारों में कोतवाली नगर पुलिस की पत्रकार परिवार उत्पीड़न को लेकर भारी रोष है। जिसको लेकर प्रेस क्लब हरिद्वार के नेतृत्व में आज विभिन्न पत्रकार संगठनों ने एक जुट होकर प्रेस क्लब हरिद्वार से पुलिस उत्पीडन के खिलाफ आवाज बुंलद करते हुए एक पैदल मार्च निकाला गया। जोेकि शहर की मुख्य सडकों से होता हुआ कोतवाली नगर के सामने पहुंचा। जहां पर प्रेस क्लब हरिद्वार निर्धारित कोतवाली नगर पुलिस की कार गुजारियों को लेकर दो घंटे का सकेंतिक धरना प्रदर्शन कर पत्रकार बाप-बेटे के खिलाफ साजिश रचने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही कर हटाने की मांग की। प्रेस क्लब हरिद्वार अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ गोस्वामी और महामंत्री राज कुमार ने बताया कि जिस तरह कोतवाली नगर पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान और उनसे बेटे संजय चौहान के खिलाफ फर्जी पोक्सों के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिसके सम्बंध् में प्रेस क्लब हरिद्वार के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौप कर पूरे प्रकरण की जानकारी देकर पत्रकारों को जेल भिजवाने में साजिश रचने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए हटाने की मांग की जाएगी।

Related Post