Latest News

राज्य की सरकार शहीद राजा विजय सिंह चौराहा बनाकर प्रतिमा लगाने की घोषणा करे-महंत सुभम गिरी


सपा नेता महंत शुभम गिरी ने मांग की है कि शहीद राजा विजय सिंह जनपद हरिद्वार के सभी नगरों में चौराहा बने राजा साहब ने जिस तरह से अंग्रेजों को मुंहतोड़ जवाब दिया था।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार सपा नेता महंत शुभम गिरी ने मांग की है कि शहीद राजा विजय सिंह जनपद हरिद्वार के सभी नगरों में चौराहा बने राजा साहब ने जिस तरह से अंग्रेजों को मुंहतोड़ जवाब दिया था और साथ में अपनी रियासत अंग्रेजों के अधीन नहीं की कुंजा बहादुरपुर गांव का इतिहास वर्षों से विख्यात है और राजा विजय सिंह जी ने अपनी रियासत को बचाने के लिए अंग्रेज सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया उसी प्रकार कुंजा बहादुरपुर गांव राजाजी के शहीद होने के बाद दोबारा से बता तत्कालीन सहारनपुर के सांसद चौधरी यशपाल सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश नारायण दत्त तिवारी ने शहीद राजा विजय सिंह की स्मारक बनाने की घोषणा की थी और स्मारक कुंजा बहादुरपुर में है शहीद राजा विजय सिंह हरिद्वार जनपद भगवानपुर तहसील ग्राम कुंजा बहादुरपुर रियासत के राजा थे इसीलिए उत्तराखंड सरकार को हरिद्वार गौरव शहीद राजा विजय सिंह जी की प्रतिमा रुड़की मंगलौर लक्सर हरिद्वार मैं लगानी चाहिए और राजा जी को सम्मान देना चाहिए सपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महंत शुभम गिरि ने कहा अगर 2022 में मंगलौर विधानसभा से या कलियर विधानसभा से क्या लक्सर से किसी एक से पार्टी ने विधानसभा प्रत्याशी के रूप में नियुक्त किया अगर वह 2022 में जीते तो शहीद राजा विजय सिंह जी की विशाल प्रतिमा मनाएंगे और राजा जी के नाम का एक हॉस्पिटल का भी निर्माण करेंगे इसीलिए गांव कुंजा बहादुरपुर में राजा जी की स्मारक में जाकर उन्होंने राजा जी के मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए साथ में सपा नेता चौधरी रविंदर जी भी उनके साथ उपस्थित थे और ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद जी से भी उन्होंने इस वादे को कहा इस कार्य को पूरा करेंगे और जनता का भरपूर समर्थन उन्हें मिला शहीद राजा विजय सिंह जी का स्मारक हरिद्वार में होना अनिवार्य है क्योंकि शहीद राजा विजय सिंह जी हरिद्वार के गौरव थे और कुंजा बहादुरपुर रियासत के राजा थे।

Related Post