Latest News

देश में पिछले 24 घंटों में आए 36,571 नए मामले,540 संक्रमितों की मौत


देश भर के आंकड़ों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया। इसके अनुसार 24 घंटों में संक्रमण के 36,571 नए मामले मिले और 540 संक्रमितों की मौत हो गई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

महामारी कोविड-19 से संबंधित देश भर के आंकड़ों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया। इसके अनुसार 24 घंटों में संक्रमण के 36,571 नए मामले मिले और 540 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 97.54 फीसद दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। अभी सक्रिय मामलों की संख्या 3,63,605 है।भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, महामारी की शुरुआत से अब तक देश में कुल कोविड टेस्टिंग का आंकड़ा 50,26,99,702 हो चुका है जिसमें से 18,86,271 सैंपल की टेस्टिंग केवल गुरुवार को एक दिन में की गई है। देश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 57.22 करोड़ (57,22,81,488) के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 54,71,282 डोज लगाई गई है। महामारी की शुरुआत से अब तक देश में संक्रमण के कुल मामले 32,322,258 हो गए हैं। वहीं अब तक कुल मृतकों का आंकड़ा 433,589 हो गया है।

Related Post