Latest News

रुद्रप्रयाग जिलाधिकरी ने ऊखीमठ के आजीविका मिषन से जुड़े स्वयं सहायता समूह से जु़ड़ी महिलाओं से वार्ता की


जिलाधिकरी मनुज गोयल ने ग्रामीण आजीविका मिषन से जुडे स्वयं सहायता समूहों को हस्तषिल्प की विधा से दक्ष करने की आवष्यकता बताते हुए सहायक परियोजना निदेषक को निर्देष दिए|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 23 अगस्त, 2021, जिलाधिकरी मनुज गोयल ने ग्रामीण आजीविका मिषन से जुडे स्वयं सहायता समूहों को हस्तषिल्प की विधा से दक्ष करने की आवष्यकता बताते हुए सहायक परियोजना निदेषक को निर्देष दिए कि स्थानीय स्तर पर उत्पादित रिंगाल निर्मित सामग्री का बहुतायत उत्पाद तैयार करने हेेतु प्रषिक्षण एवं लाॅनलाइन के जरिये मार्केटिंग की योजना तैयार करें। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने यह बात विकास खण्ड ऊखीमठ के आजीविका मिषन से जुड़े स्वयंसहायता समूह से जु़ड़ी महिलाओं से वार्ता करते हुए कही। उन्होने मौके पर मौजूद सहायक परियोजना निदेषक को निर्देष देते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत के सपनों को साकार करने में महिलाओं की भागीदारी जरूरी है और जिस तरह से स्वयं सहायता समूह के जरिए महिलाएं जागरूक हो रही है वह आत्मनिर्भरता की दिषा में महत्वपूर्ण कदम है। जिलाधिकारी गोयल ने स्वयं सहायता समूह को हस्तषिल्प के क्षेत्र में दक्ष करने की आवष्यकता पर जोर देते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर एवं सहजता से प्राप्त होने वाले सामान का उपयोग कर हस्तषिल्प को बढावा दिया जाय। इसके लिए जिलाधिकारी ने रिंगाल से टोकरी एवं अन्य उपयोगी वस्तुओं को निर्मित करवाकर आजीविका को सुदृढ़ बनाने के लिए समूह की महिलाओं को प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने परियोजना निदेषक को यह भी निर्देष दिये कि हस्तषिल्प के जरिए सामग्री निर्माण हेतु प्रषिक्षण इंतजामात किये जाऐ व आॅनलाइन मार्केटिंग के माध्यम से विपणन के लिये कारगर कदम उठाये जायें। परियोजना निदेषक रमेष चन्द्र ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा आजीविका के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी जिलाधिकारी के सम्मुख रखी। दुर्गा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सरिता देवी ने मुख्यमंत्री से हुई वर्जुवल वार्ता की जानकारी समूह के सदस्यों एवं उपस्थित अधिकारियों के साथ साझा की। इस दौरान प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्वेता पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी दिनेष प्रसाद नैथानी, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी राजकुमारी देवी, प्रियंका राणा, अमिता पंवार सहित चार दर्जन से अधिक महिलाएं मौजूद रही।

ADVERTISEMENT

Related Post