Latest News

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने के दिए निर्देष दिए ।


जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 28 अगस्त, 2021, जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला सभागार कक्ष में गुरुवार को आयोजित बैठक में जनपद स्तर पर निर्माण कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि अंतर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अंतर्गत कार्यों की प्रगति सहित, ऊखीमठ ब्लाॅक बिल्डिंग निर्माण, कमोल्डी-मोल्काखाल मोटर मार्ग, कोट बांगर व जाखाल पटवारी चैकियों, माधवाश्रम (कोटेश्वर) स्वास्थ्य उपकेंद्र दुर्गाधार, केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण कार्यों के अंतर्गत पेयजल लाइन, सुमाड़ी पेयजल योजना आदि निर्माणाधीन योजनाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी चालू वित्तीय वर्ष में निर्माणाधीन सभी कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित करें। इसके अलावा उन्होंने शीघ्र ही आपदा से संबंधित कार्यों की डीपीआर तैयार करने को कहा। केदारनाथ धाम में विद्युत व्यवस्था की अपडेट प्रतिदिन उपलब्ध कराने के साथ ही विद्युत की निरंतर सुचारू व्यवस्था उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। कहा कि उनके स्तर से की जाने वाली विभागीय औपचारिकताओं का भी समय से निराकरण कराना सुनिश्चित कर लिया जाए। ताकि जनपद स्तर पर हो रहे निर्माण कार्यों में अनावश्यक विलंब न हो। व कार्य समय से पूर्ण हो सकें।

Related Post