Latest News

छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी ने हरिद्वार के पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर को गिरफ्तार किया


उत्तराखंड में करोड़ो के छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी की ताबातोड़ कार्रवाई जारी है। शनिवार को छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी ने हरिद्वार के पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर को गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार, उत्तराखंड में करोड़ो के छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी की ताबातोड़ कार्रवाई जारी है। शनिवार को छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी ने हरिद्वार के पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले भी शंखधर को एसआईटी ने गिरफ्तार किया था। आरोपी को नई दिल्ली से गिरफ्तार कर देहरादून कोर्ट में पेश किया जा रहा है। वहीं माना जा रहा है कि छात्रवृत्ति घोटाले में समाज कल्याण विभाग के कुछ और कर्मचारियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक सकती है। आपको बता दें कि अनुराग शंखधर उप परियोजना निदेशक के पद पर तैनात थे। एसआईटी से जुड़े 55 मुकदमों में अनुराग शंखधर का नाम है। समाज कल्याण विभाग ने अनुराग शंखधर को निलंबित किया हुआ है। इससे पहले घोटाले में एसआईटी ने देहरादून के पूर्व समाज कल्याण अधिकारी रामवतार को गिरफ्तार किया था। रामवतार सिंह के खिलाफ डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने पद पर रहते हुए सहारनपुर के एक इंस्टीट्यूट को फर्जी तरीके से करीब 27 लाख रुपये की छात्रवृत्ति जारी की। इस छात्रवृत्ति की इंस्टीट्यूट के मालिकों और अधिकारियों ने बंदरबांट कर ली। आपको बता दें कि मामले में तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी और पटल सहायक को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है। अब ऊधमसिंह नगर जिले में तैनात रहे चार अन्य कार्मिक भी जांच के दायरे में हैं। शुरुआती जांच में इनके भी घोटाले में शामिल होने की जानकारी मिली है। एसआईटी टीम साक्ष्य जुटाने के बाद गिरफ्तारी कर सकती है। छात्रवृत्ति घोटाले की एसआईटी जांच में परत दर परत घोटाले की कलई खुलती जा रही है।

Related Post