Latest News

श्री गीता कुटीर तपोवन हरिद्वार में दूसरे दिन दृष्टि सेवा शिविर का हुआ शुभारंभ


ड्राइवर की छोटी सी लापरवाही और बहुत बड़ा हादसा? इन नाजुक आंखों के लिए हमारी लापरवाही भी हादसा हो सकती है: डॉ.स्वामी दिव्यानंद जी

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, बातें बहुत छोटी-छोटी लगती हैं, किंतु हमारे द्वारा इन्हीं छोटी लगने वाली बातों पर यदि ध्यान न दिया गया तो इस नाजुक किंतु अति महत्वपूर्ण आंखों का बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा। जैसे कोई ट्रेन दुर्घटना के बाद, जिसमें सैकड़ों हताहत हो गए, किंतु लापरवाह ड्राइवर कह देवे कि बस जरा सी दो मिनट के लिए झपकी लग गई थी? कुछ ऐसा ही आज तकनीकी युग में हमारे बच्चों और युवाओं द्वारा हो रहा है, जिसे हम स्टैंडर्ड स्टेटस मान रहे हैं, जबकि आंखें अंधी हो रही हैं। उबड़-खाबड़ सड़कों पर सफर कर रहे बच्चे मोबाइल पर चैटिंग करते रहते हैं? बाइक आदि चलाते समय सनग्लासेस का प्रयोग न करना? हां यदि कोई फिल्मी हीरो पहन लेवे तो हमारे बच्चे युवा महंगा चश्मा खरीद कर पहन लेंगे? आश्चर्य होता है ऐसी बचकानी सोच का, जबकि ये सनग्लासेस अल्ट्रावायलेट के सीधे प्रभाव से आंखों की सुरक्षा करता है। अन्यथा कोर्नियां बर्न या डैमेज भी हो सकता है और सफेद मोतिया होने के चांस भी बढ़ सकते हैं। श्री गीता कुटीर तपोवन हरिद्वार में मंथन आई हैल्थ केयर फाऊंडेशन और आरोग्य विजन फाऊंडेशन के सौजन्य से पूज्य डॉ. स्वामी दिव्यानंद जी महाराज के सानिध्य में पंच दिवसीय मेगा दृष्टि शिविर में चिकित्सा आपरेशन कैंप के दूसरे दिन शुभारंभ करते हुए एम्स के सुप्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ.सुमित ग्रोवर ने कहा कि जब तक हम स्वयं ही इन नाजुक आंखों के प्रति सजग न होंगे, किसी बााहर की सहायता पर आश्रित रहना उतना लाभकारी न होगा। कम लाइट में पढ़ाई-लिखाई करना या फिर कमरे की लाइट बंद करके फिर मोबाइल का प्रयोग करना आंखों की मांसपेशियों को कमजोर कर दृष्टि की कमी का कारण बन जाता है। आज इस पंच दिवसीय दृष्टि सेवा शिविर के प्रथम दिन 165 नेत्र रोगियों ने चैकअप करवाया, जिसमें 52 सफेदमोतिया के आपरेशन किए। ऋषिकेश एम्स में व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गीता विहारी महाप्रभु का पूजन कर हुआ। बैंगलोर से पधारे राजेश त्रिखा (आईआरएस), अनिल त्रिखा, मीनाक्षी एवं चंद्र शेखर शर्मा ने ज्योति प्रज्ज्वल कर महाराज श्री का आशीर्वाद लिया।

ADVERTISEMENT

Related Post