Latest News

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की कनखल के शिवालयों में पूजा अर्चना।


हरिद्वार की उपनगरी कनखल स्थित तिलभांडेश्वर मंदिर में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूजा-अर्चना की। इस मौके पर हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा पर शिव पूजा को भाजपा का अहंकार प्रदर्शन बताया।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 5 नवंबर (विकास शर्मा) हरिद्वार की उपनगरी कनखल स्थित तिलभांडेश्वर मंदिर में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूजा-अर्चना की। इस मौके पर हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा पर शिव पूजा को भाजपा का अहंकार प्रदर्शन बताया। प्रदेश में आगामी चुनाव में सफलता की कामना लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियां भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। जहां एक ओर भाजपा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर के प्रमुख मुख्यालयों में पूजा अर्चना कर रही है वहीं उत्तराखंड में कांग्रेस ने भी सभी शिवालयों में पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखा है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कनखल स्थित तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद वह दक्षेश्वर मंदिर पहुंचे। भगवान भोलेनाथ के दर्शन उपरांत उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उपचुनाव के नतीजों के बाद भाजपा को पहला झटका लगा है। जिसके बाद उन्होंने पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए हैं। भाजपा के शासन काल में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। जनता भाजपा का सच जान चुकी है। इसलिए भगवान के सहारे की जरूरत आन पड़ी है। प्रधानमंत्री की केदारनाथ यात्रा पर शिव पूजा पर उन्होंने कहा केदारनाथ में की गई पूजा अहंकार का प्रदर्शन है। भगवान शिव के पास तो भक्त जाता है। हमने अपने मुख्यमंत्री काल में मर्यादा के खिलाफ कोई कार्य नहीं किया । भगवान सबको सद्बुद्धि प्रदान करें। पूजा अर्चना में पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी पुरुषोत्तम शर्मा आदि सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post