Latest News

रुद्रप्रयाग जिला अधिकारी ने जनपद के अंतर्गत समस्त राजनैतिक दलों व जन प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा


विधान सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जनपद के अंतर्गत समस्त राजनैतिक दलों व जन प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 10 जनवरी, 2022, विधान सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जनपद के अंतर्गत समस्त राजनैतिक दलों व जन प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा है। जिलाधिकारी ने निर्वाचन से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन हेतु तिथि का निर्धारण कर दिया गया है। इसके साथ 8 जनवरी, 2022 से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने (12 मार्च, 2022 तक) आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गयी है। उन्होंने जनपद स्तरीय समस्त कार्यालयाध्यक्षों व विभागाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि समस्त राजनैतिक दलों व जन प्रतिनिधियों से आदर्श आचार संहिता का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करवाया जाए।

Related Post