Latest News

हलवाई समाज ने लिया धर्मनगरी को प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प


पंचपुरी हलवाई समाज कल्याण समिति का पांचवा महासम्मेलन आर्यनगर स्थित शुभारंभ बेंकट हाॅल में आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य रूप से प्लास्टिक क्राकरी का इस्तेमाल ना करने एवं रात्रि 12 बजे के बाद किसी भी समारोह में खाना नहीं परोसने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में कोरोना के चलते समिति के बाहरी राज्यों के प्रतिनिधियों को नहीं बुलाया गया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार, 10 जनवरी। पंचपुरी हलवाई समाज कल्याण समिति का पांचवा महासम्मेलन आर्यनगर स्थित शुभारंभ बेंकट हाॅल में आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य रूप से प्लास्टिक क्राकरी का इस्तेमाल ना करने एवं रात्रि 12 बजे के बाद किसी भी समारोह में खाना नहीं परोसने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में कोरोना के चलते समिति के बाहरी राज्यों के प्रतिनिधियों को नहीं बुलाया गया। कोरोना नियमों का पालन करते हुए आंशिक रूप से सम्मेलन का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष सोमपाल एवं महामंत्री उमेश कश्यप ने कहा कि विवाह व अन्य समारोह में हलवाई समाज ईमानदारी के साथ अपनी सेवाएं प्रदान करता है। भोजन की उचित व्यवस्था लागू कराने में हलवाई समाज की निर्णायक भूमिका है। उन्होंने कहा कि कुछ विवाह समारोह में हलवाई समाज के प्रतिनिधियों के साथ कई बार बदसलूकी की घटनाएं हो जाती हैं। ऐसे में सभी को संगठित होकर हलवाई समाज के प्रतिनिधि का मनोबल बनाए रखना है। हमारा कर्तव्य बनता है कि विवाह समारोह या अन्य किसी भी आयोजन में कोई बाधा ना उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्लास्टिक का प्रयोग हलवाई समाज पार्टियों मे नहीं करना चाहता है। जिसके संबंध में प्रशासन को भी अवगत कराया गया है। विवाह समारोह में सरकार के कोरोना दिशा निर्देशों का पालन हलवाई समाज के प्रतिनिधियों को करना है। पूर्व अध्यक्ष धाम सिंह बिष्ट व पप्पू हलवाई ने कहा कि हलवाई समाज कोरोना काल से ही बेहद मंदी का सामना कर रहा है। सरकार को हलवाई समाज के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संगठित होकर ही कल्याण समिति अपने दायित्व का निर्वहन कर रही है। समाजसेवी जेपी बड़ोनी एवं मीडिया प्रभारी पंडित अधीर कौशिक ने सम्मेलन में सभी को संगठित होकर अपनी समस्याओं के समाधान पर जोर देते हुए कहा कि हलवाई समाज यदि संगठित होकर धर्मनगरी को प्लास्टिक मुक्त करना चाहता है तो सभी को जागरूक होकर इसमें सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हलवाईयों के व्यवसाय पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ना चाहिए। सरकार को नियमों के तहत आयोजनों पर छूट प्रदान करनी चाहिए। इस अवसर पर अशोक कुमार, भगत, राकेश उपाध्याय, सोनू, दीपक, चांद गिरी, तेजपाल, राजेंद्र, विनोद, जगपाल, मुन्ना लाल, विपिन सैनी, पप्पन हलवाई, धाम सिंह सैनी, सन्नी, उमेश कश्यप आदि मौजूद रहे।

Related Post