Latest News

रुद्रप्रयाग में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना व मतदाता जागरुकता (स्वीप) कार्यक्रम


बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना व मतदाता जागरुकता (स्वीप) कार्यक्रम को बढ़ावा दिए जाने को लेकर लंबी दूरी के धावक जनपद निवासी विचित्र सिंह द्वारा 16 जनवरी (रविवार) को लगभग 100 कि.मी. की दौड़ लगाई जाएगी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 15 जनवरी, 2022, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना व मतदाता जागरुकता (स्वीप) कार्यक्रम को बढ़ावा दिए जाने को लेकर लंबी दूरी के धावक जनपद निवासी विचित्र सिंह द्वारा 16 जनवरी (रविवार) को लगभग 100 कि.मी. की दौड़ लगाई जाएगी। इससे पूर्व धावक की कोविड जांच करने सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के सफल क्रियान्वयन के साथ ही स्वीप द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार को लेकर विचित्र सिंह द्वारा शुरू की जाने वाली दौड़ जो दिनांक 16 जनवरी को ऊखीमठ से उप जिलाधिकारी द्वारा प्रातः 04 बजे फ्लैग आॅफ कर दौड़ का शुभारंभ किया जाएगा। दौड़ ऊखीमठ से कुंड, अगस्त्यमुनि, जवाड़ी बायपास होते हुए सुमेरपुर तथा रुद्रप्रयाग से केदारनाथ मार्ग होते हुए ऊखीमठ तहसील मुख्यालय पर समाप्त की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व लंबी दूरी के धावक की कोविड जांच की जाएगी तथा दौड़ प्रारंभ से लेकर समाप्ति तक चिकित्सा दल व एंबुलेंस की व्यवस्था, धावक के प्रवास आदि की व्यवस्थाएं, यातायात, कोविड संबंधी अन्य व्यवस्थाएं व वर्तमान में प्रभावी आदर्श आचार संहिता का परिपालन आदि के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Related Post