Latest News

रुद्रप्रयाग जनपद की दोनों विधान सभाओं के अंतर्गत मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन


अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने अवगत कराया है कि जनपद की दोनों विधान सभाओं के अंतर्गत मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन का कार्य शत-प्रतिशत सम्पन्न करवाया जा चुका है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 18 जनवरी, 2022, अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने अवगत कराया है कि जनपद की दोनों विधान सभाओं के अंतर्गत मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन का कार्य शत-प्रतिशत सम्पन्न करवाया जा चुका है। भौतिक सत्यापन के बाद मतदेय स्थल भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण अन्य भवन में मतदेय स्थल स्थापित किए जाने हेतु संसोधन किए गए हैं। इनमें श्री केदारनाथ विधान सभा के अंतर्गत तीन मतदेय स्थलों (103-बाड़व, 107-गिंवाला तथा 162-चोपता) को क्रमशः राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से राजकीय प्राथमिक विद्यालय में स्थापित किया गया है। इसी तरह राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन को राजकीय जूनियर हाईस्कूल तथा राजकीय इंटर काॅलेज भवन को राजकीय प्राथमिक विद्यालय में स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि विधान सभा रुद्रप्रयाग के मतदेय स्थल 158-मरोड़ा को राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन को राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन में स्थापित किया गया है। उन्होंने जनपद की दोनों विधान सभाओं के रिटर्निंग आॅफिसरों को इस हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि संसोधित मतदेय स्थलों से संबंधित समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं।

Related Post