Latest News

रुद्रप्रयाग में मतदाता जागरुकता आॅडियो संदेश प्रचारित-प्रसारित करने के निर्देश


विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जनपद में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरुक करने के उद्देश्य से सोमवार को जिला कार्यालय में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 18 जनवरी, 2022, विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जनपद में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरुक करने के उद्देश्य से सोमवार को जिला कार्यालय में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्वीप कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। स्वीप सहभागिता से संबंधित गतिविधियों को लेकर आयोजित बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कोविड गाइड लाइन के अनुसार ही स्वीप गतिविधियों को संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को कूड़ा वाहनों के माध्यम से मतदाता जागरुकता आॅडियो संदेश प्रचारित-प्रसारित करने के निर्देश दिए। बैठक में स्वीप योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा विधान सभा निर्वाचन के लिए व्यापक कार्यनीति हेतु स्वीप के महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कोविड के तहत जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही स्वीप गतिविधियां क्रियान्वित कर आम जनमानस को लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। साथ ही युवा मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन एक सामान्य व चरणबद्ध प्रक्रिया है। जिसमें सभी मतदाताओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को मतदान का अनिवार्य रूप से उपयोग करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि चुनावी महापर्व में आम जन को जागरुक किया जाए।

Related Post