Latest News

यूजर चार्ज मामले में व्यापारियों के समर्थन में:- आप


कहा कि पहले से कोरोना की मार झेल रहे व्यापारियों पर नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था के नाम पर यूजर चार्ज लगाना न्याय संगत नही है इसपर तत्काल प्रभाव से रोक लगनी चाहिए।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आम आदमी पार्टी हरिद्वार द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए व्यपारियों द्वारा नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन को अपना समर्थन देते हुए यूजर चार्ज पर रोक लगाने की मांग की गई । प्रेस नोट जारी करते हुए पार्टी की जिला प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि पहले से कोरोना की मार झेल रहे व्यापारियों पर नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था के नाम पर यूजर चार्ज लगाना न्याय संगत नही है इसपर तत्काल प्रभाव से रोक लगनी चाहिए। सफाई व्यवस्था का जिम्मा नगर निगम के अंतर्गत आता है । ऐसे में शहर को साफ रखना नगर निगम की जिम्मेदारी परंतु नगर नगर निगम अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है और निजी कंपनी के सहारे व्यापारियों से उगाई करने में लगा है जो कि गलत है। पिछले दो वर्षों से व्यापारी की हालत बद से बदतर है । व्यापार पूरी तरह चौपट है । सरकार द्वारा व्यापारियों को कोई भी राहत नही मिली । हर किसी ने व्यापारियों का शोषण किया है ।सबसे ज्यादा आज कोई पीड़ित है तो वह व्यापारी ही है। आप पार्टी नगर निगम द्वारा यूजर चार्ज का विरोध करता है और इसे हटाने की मांग करता है। जिला मीडिया सह प्रभारी अनिल सती ने कहा कि नगरपालिका के बायलाज में कही भी यूजर चार्ज का जिक्र नही है । सफाई व्यवस्था का काम नगर निगम का है। परंतु नगर निगम अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है और नगर निगम आज निजी हाथों की कठपुतली बन कर रह गया है । आज व्यापारियों को राहत चाहिए परंतु सरकारों ने सबसे ज्यादा प्रत्यादित आज व्यापारियों को ही कर रखा है।

Related Post