Latest News

रुद्रप्रयाग में विधान सभा सामान्य निर्वाचन को लेकर ई.वी.एम., वीवीपैट मशीनों का प्रशिक्षण


विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए निर्वाचन कार्य हेतु तैनात किए गए जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं पीठासीन अधिकारियों को आज अगस्त्यमुनि बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हाॅल में दो पालियों में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल की उपस्थिति में व्यवहारिक एवं ई.वी.एम., वीवीपैट मशीनों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 20 जनवरी, 2022, विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए निर्वाचन कार्य हेतु तैनात किए गए जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं पीठासीन अधिकारियों को आज अगस्त्यमुनि बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हाॅल में दो पालियों में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल की उपस्थिति में व्यवहारिक एवं ई.वी.एम., वीवीपैट मशीनों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित करने में आर.ओ एवं पीठासीन अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है, तथा उन्हीं के द्वारा ही पूरी निर्वाचन प्रक्रिया संपादित की जानी है, इसके लिए यह जरूरी है कि जो जिम्मेदारी एवं दायित्व जिस अधिकारी को दी गई है वह अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करें तथा उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने के लिए जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है उस प्रशिक्षण को स्वच्छ एवं प्रसन्न मन से गंभीरता के साथ ग्रहण करें, ताकि निर्वाचन के समय किसी भी प्रकार की कोई समस्या एवं परेशानी न आने पाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में किसी भी गलती की कोई गुंजाइश नहीं होती है। इसके लिए यह जरूरी है कि उन्हें जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसे ठीक प्रकार से ग्रहण करें ताकि निर्वाचन को कुशलता के साथ संपादित किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की शंका होने पर अपनी शंका एवं समस्या का समाधान ट्रेनिंग दे रहे मास्टर ट्रैनरों द्वारा ही प्रशिक्षण के समय ही शंका का समाधान कर लिया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी ठीक ढंग से प्राप्त कर लें। सभी अधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित करने में आपसी समन्वय के साथ टीम भावना के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने से ही निर्वाचन प्रक्रिया में तैनात किए गए सभी कार्मिक भारत निर्वाचन आयोग के कार्मिक हो जाते हैं तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही चुनाव गतिविधियां संपादित की जानी हैं। उन्होंने सभी पीठासीन अधिकारियों से कहा कि सभी पोलिंग पार्टियां अपने पोलिंग बूथों के लिए प्रस्थान से पूर्व उन्हें उपलब्ध कराई जा रही निर्वाचन सामग्री की ठीक प्रकार से मिलान करते हुए भली-भांति देख लें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि पोलिंग बूथ पर किसी भी व्यक्ति एवं प्रत्यासी का आतिथ्य सत्कार स्वीकार नहीं किया जाए, इस पर विशेष सतर्कता एवं सावधानी बरतने की आवश्यकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रैनरों से सभी अधिकारियों का व्हट्स एप ग्रुप बनाने को कहा तथा उसमें निर्वाचन प्रक्रिया संपादित करने से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश एवं जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक नरेश कुमार ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों एवं जिम्मेदारियों का निर्वहन गंभीरता से करें तथा उन्हें जो भी प्रशिक्षण एवं जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है उसे सभी अधिकारी ठीक ढंग से ग्रहण कर लें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं कुशलता से संपन्न कराई जा सकें।

Related Post