Latest News

रुद्रप्रयाग में वीडियो एवं स्थैतिक निगरानी दल के एक दिवसीय प्रशिक्षण


विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के निमित गठित की गई वीडियो एवं स्थैतिक निगरानी दल के एक दिवसीय प्रशिक्षण में कत्र्तव्य एवं दायित्वों का बोध कराते हुए सौंपी गई जिम्मेदारियों में जुट जाने के निर्देश दिए गए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 20 जनवरी, 2022, विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के निमित गठित की गई वीडियो एवं स्थैतिक निगरानी दल के एक दिवसीय प्रशिक्षण में कत्र्तव्य एवं दायित्वों का बोध कराते हुए सौंपी गई जिम्मेदारियों में जुट जाने के निर्देश दिए गए। कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को लेकर श्री केदारनाथ एवं रुद्रप्रयाग विधानसभा के लिए गठित वीडियो निगरानी दल एवं स्थैतिक निगरानी टीम का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान नोडल अधिकारी व्यय एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रवीन बडोनी ने कार्मिकों को कत्र्तव्य एवं दायित्वों का बोध कराते हुए निर्वाचन के निमित दी गई जिम्मेदारी में जुटने को कहा। साथ ही नकदी, ड्रग्स एवं गिफ्ट आईटम संबंधी जफ्ती एवं प्राथमिकी के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को दी। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने स्टार प्रचारक द्वारा रखी जाने वाली धनराशि की सीमा एवं सामान्यत आयात-निर्यात नकदी पर भी फोकस डाला। उन्होंने स्पष्ट किया कि संशय की स्थिति में निगरानी दल को सामग्री कैश आदि सील कर देना होगा। कोषाधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी आशीष कुमार खुदलानी ने दैनिक सूचनाओं को नियमित एवं पूरी पारदर्शिता से प्रस्तुत करने को कहा। इस दौरान उड़नदस्ते, एस.एस. टीम एवं एम.एस.टी. टीम के सदस्यों ने अपनी शंकाओं को भी प्रस्तुत किया तथा बताया गया कि दल को जांच का कार्य मजिस्ट्रेट की निगरानी में करना है।

Related Post