Latest News

कर्णप्रयाग विधानसभा से भरत शाह ने बसपा से नामांकन किया, आखिरी दिन 11 नामांकन हुए।


जनपद की तीनों विधानसभाओं में आखिरी दिन 11 नामांकन हुए। बद्रीनाथ विधानसभा से अनिल कुमार गुसाई निर्दलीय, मुकुन्द सिंह निर्दलीय, मुकेश लाल कोसवाल बसपा, विकेश डिमरी निर्दलीय, शेलेन्द्र प्रकाश सिंह निर्दलीय ने नामांकन किए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 28 जनवरी 2022, जनपद की तीनों विधानसभाओं में आखिरी दिन 11 नामांकन हुए। बद्रीनाथ विधानसभा से अनिल कुमार गुसाई निर्दलीय, मुकुन्द सिंह निर्दलीय, मुकेश लाल कोसवाल बसपा, विकेश डिमरी निर्दलीय, शेलेन्द्र प्रकाश सिंह निर्दलीय ने नामांकन किए। वहीं थराली विधानसभा से गणेश कुमार निर्दलीय, नैनराम उतराखण्ड जन एकता पार्टी, कस्वी लाल यूकेडी, किशोर कुमार एसपी, लक्ष्मण राम बसपा से अपना नामांकन दाखिल किया। कर्णप्रयाग विधानसभा से भरत शाह ने बसपा से नामांकन किया। जनपद की तीनों विधानसभाओं में कुल 34 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया। जिसमें बद्रीनाथ से 13, थराली से 9 एवं कर्णप्रयाग से 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया।

Related Post