Latest News

सड़कों के जाल, सोलर फेसिंग तार, पथ प्रकाश, पानी की टंकी बनवाकर विस्थापित कॉलोनियों का स्वामी यतीश्वरानंद ने कराया विकास


कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने पथरी क्षेत्र की आदर्श टिहरी नगर नंबर एक, दो और तीन के साथ झाबरी में प्रचार करते हुए विकास कार्यों को लेकर वोट करने की अपील की। अभियान के दौरान स्थानीय निवासियों ने टीका लगाकर और फूलों की बारिश कर स्वागत किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने पथरी क्षेत्र की आदर्श टिहरी नगर नंबर एक, दो और तीन के साथ झाबरी में प्रचार करते हुए विकास कार्यों को लेकर वोट करने की अपील की। अभियान के दौरान स्थानीय निवासियों ने टीका लगाकर और फूलों की बारिश कर स्वागत किया। प्रचार प्रसार के दौरान उन्होंने आदर्श टिहरी नगर में पानी की टंकी, सड़कों के जाल, जंगली जानवरों से फसल एवं आबादी को बचाने के लिए सोलर फेसिंग तार आदि लगवाने के नाम पर वोट मांगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। सोमवार को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद ने पथरी क्षेत्र में जन संपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि पथरी क्षेत्र की आदर्श टिहरी नगर की सभी क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया। जल निकासी की समस्या से निजात दिलाई और जिन गलियों की सड़कें नहीं बन पाई, वे अगली बार सबसे पहले बनवाई जाएंगी। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि विस्थापित कॉलोनियों में पेयजल की समस्या को दूर कराते हुए पानी की टंकी स्वीकृत कराई, जिसका काम शुरू हो चुका है। क्षेत्र में जंगली जानवरों की समस्या थी, जिसे सोलर फेसिंग तार बिछवाकर दूर कराया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। भाजपा की दोबारा से सरकार सत्ता में लाने के लिए एक—एक मत कीमती है, इसलिए कमल के फूल पर मतदान कर भाजपा को मजबूत करना होगा। इस मौके पर दीपक रावत, रवि गुसाईं, विजय रावत, उत्तम रावत, रतन सिंह नेगी, विजय रावत, जेपी गुसाईं, संजय रावत, उमेश रावत, प्रमोद चौहान, बबलू नेगी, तेज सिंह, शैलेंद्र सिंह, हुकम सिंह रावत, मुरारी लाल डंगवाल, दीपक, सत्य कुमार, तुषार, अनमोल रावत, वर्धन रावत, बलवंत पंवार, पूरन सिंह राणा, राकेश चौधरी, यशोदा, मिथिलेश शर्मा, विक्रम भुल्लर, सतविंदर, समर सिंह, रंजीत, सूरजमल, नरेश, मांगेराम प्रधान, शेलू, जगत सिंह आदि शामिल हुए।

Related Post