Latest News

पौड़ी ’’जनपद में व्यापक पैमाने पर चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।’’


सामान्य प्रेक्षक डॉ0 पार्थ सारथी मिश्रा व जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ० विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देशों के क्रम में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग पौड़ी द्वारा जनपद के सभी विकासखण्डों में सांस्कृतिक दलों के माध्यम से व्यापक पैमाने पर मतदाता जागरूकता से संबधित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 11 फरवरी, 2022 ’’जनपद में व्यापक पैमाने पर चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।’’ सामान्य प्रेक्षक डॉ0 पार्थ सारथी मिश्रा व जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ० विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देशों के क्रम में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग पौड़ी द्वारा जनपद के सभी विकासखण्डों में सांस्कृतिक दलों के माध्यम से व्यापक पैमाने पर मतदाता जागरूकता से संबधित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। सामान्य प्रेक्षक डॉ0 पार्थ सारथी मिश्रा ने जनपद के सम्बधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे मतदान में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलायें। इसी क्रम में सूचना विभाग पौड़ी द्वारा भी विभिन्न सांस्कृतिक दलों के माध्यम से विभिन्न विकासखण्डों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जनपद के सभी विकासखण्ड़ों के प्रमुख स्थानों पर लोगों को मतदान जागरूकता अभियान के अन्तर्गत समस्त नागरिकों को निर्वाचन आयोग से मतदान केन्द्रों पर मतदान हेतु दी जा रही सुविधा, मतदान केन्द्रों पर रैम्प, उनकी सुविधा के अनुरूप शौचालय, पेयजल, बैठने व सुगम प्रवेश और निकासी की व्यवस्था की जानकारी दी गयी। साथ ही बताया कि पोस्टल बैलेट के माध्यम, पालकी, बैशाखी इत्यादि वोलेंटियर से दिव्ंयागजनों व बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधायें प्रदान की जा रही हैं। सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि जनपद में प्रत्येक मतदाता अनिवार्य रूप से मतदान प्रक्रिया में भाग ले। उन्होंने नोडल अधिकारी स्वीप (मतदाता जागरूकता) को भी निर्देशित किया कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते रहें। पहली बार मतदान करने वाले मतदाता दिव्यांग मतदाता और वरिष्ठ नागरिकों पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिये।

Related Post