Latest News

देश में कोरोना के 58 हजार नए मामले, तीन दिन बाद मृतकों की संख्या एक हजार से कम


कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर बीते 24 घंटे का अपडेट जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना के 58,077 नए मामले सामने आए हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भारत में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर बीते 24 घंटे का अपडेट जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना के 58,077 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 1,50,407 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में बड़ी कमी देखने को मिली है। 24 घंटे में कोरोना से 657 लोगों की जान गई है। तीन दिन बाद मृतकों की संख्या 1 हजार से कम दर्ज की गई है। इससे पहले 6 फरवरी को 895 लोगों की मौत हुई थी।कोरोना के एक्टिव केस घटकर अब 6,97,802 हो गए हैं। वहीं, देश में अब तक कोरोना के कुल 4,25,36,137 मामले आ चुके हैं। इसके अलावा कुल 4,13,31,158 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, अब तक 5,07,177 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 3.89% हो गया है।

Related Post