Latest News

भारत के आकाश में ज्ञान पर छाये बादलों को महर्षि दयानन्द जी ने सूर्य बनकर हटाया : प्रो. महावीर


पांच राज्यों में हो रहे चुनावी महोत्सव का आगाज हो चुका है जिसमें 14 फरवरी को उत्तराखण्ड राज्य में भी विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। आज महर्षि दयानन्द जी की 198वीं जयंती के अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 12 फरवरी। पांच राज्यों में हो रहे चुनावी महोत्सव का आगाज हो चुका है जिसमें 14 फरवरी को उत्तराखण्ड राज्य में भी विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। आज महर्षि दयानन्द की 198वीं जयंती के अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली पतंजलि विश्वविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर शांतरशाह गांव से होते हुए पतंजलि विश्वविद्यालय पर आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो. महावीर ने कहा कि कई नए नौजवान युवक-युवतियाँ इस महोत्सव में पहली बार हिस्सा लेने जा रहे हैं। उन्होंने मतदाताओं से आह्नान किया कि चुनावी महोत्सव में मतदान कर अपनी आहूति देशहित में समर्पित करें। उन्होंने कहा कि कई मतदाता ऐसे भी हैं जो यह सोचकर मतदान नहीं करते कि एक वोट से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। किन्तु आपको यह सोचना चाहिए कि आपका एक वोट न पड़ने से कैसे एक भ्रष्ट नेता राजनेता बनकर सरकार के समक्ष आपका प्रतिनिधित्व करेगा। प्रो. महावीर ने कहा कि आपका एक-एक वोट कीमती है जो नेताओं की हार-जीत तय करता है। आपके मतों के आधार पर ही विजेता विधायकों की संख्या के आधार पर राज्य में सरकार तय होती है। आपका दायित्व है कि आपके राज्य में अच्छी सरकार चुनकर आए जो राज्य में विकास कर सके। यदि राज्य में अच्छी सरकार आएगी तो आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा, संस्कार, स्वास्थ्य, चिकित्सकीय सेवाएँ आदि सुलभ होंगी। आपके क्षेत्र में रोजगार का सृजन होगा। यह सब आपके वोट की चोट से ही संभव है।

Related Post