Latest News

लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका जरूरी – उमेश साहनी


युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया जिसमें उधम सिंह नगर एवं हरिद्वार जनपद के युवाओं ने प्रतिभाग किया |

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनांक 19.02.2022 को युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया जिसमें उधम सिंह नगर एवं हरिद्वार जनपद के युवाओं ने प्रतिभाग किया सभी युवा प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय युवा संसद के अंतर्गत दिए गए विषय आत्मनिर्भर भारत,स्किल इंडिया, स्वस्थ भारत, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत पर अपने अपने विचार रखे। इस वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेहरू युवा केन्द्र संगठन उत्तराखंड के राज्य निदेशक उमेश साहनी जी ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा,युवाओं की सक्रिय भूमिका के बिना लोकतंत्र की संकल्पना नही की जा सकती” इस कार्यक्रम के आयोजन में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री हिमांशु सिंह राठौड़ ने बताया की राष्ट्रीय युवा संसद 2022 हेतु सभी युवाओं के आवेदन मांगे गए थे जिसके अंतर्गत हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर से कुल 124 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया वही एनएसएस हरिद्वार के जिला समन्वयक श्री डॉ उमाकांत इंदौलिया जी ने युवाओं को शुभकामनाएं प्रदान कीं साथ ही निर्णायक मंडल की भूमिका में अनिल कौशिक जी पूर्व राज्य निदेशक NYKS, श्री रोहन सहगल जी राष्ट्रीय सदस्य, BJYM, श्री पवन कुमार जी युवा उद्यमी, संदीप यादव जी प्रोफेसर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, डॉ इप्सित प्रताप सिंह प्रोफेसर देव संस्कृति विश्वविद्यालय आदि रहे। पूरे वर्चुअल कार्यक्रम का संचालन श्री सत्यदेव आर्य जिला परियोजना अधिकारी जी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में धर्म सिंह रावत, APA, अविनाश, सदक्ष, सुमित सिंह , कल्लू सिंह ने सहयोग प्रदान किया।

Related Post