Latest News

चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक


क्लेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें सुरक्षित यातायात एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम पर चर्चा करते हुए सड़क दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 30 दिसंबर,2019,सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें सुरक्षित यातायात एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम पर चर्चा करते हुए सड़क दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सभी संपर्क मार्गो पर चिन्हित दुर्घटना संभावित स्थानों में पैराफीट, क्रैशबैरियर, डेलमिनेटर, चेतावनी बोर्ड लगाने तथा सडकों के गढढों को ठीक करने के निर्देश सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को दिए। इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए निरन्तर चैकिंग अभियान चलाने, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाने, सड़क दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क पर आवजाही करने वालों को सुगम व सुरक्षित यात्रा करवाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को सड़कों पर चिन्हित ब्लैक स्पाॅट, डेंजर मोडों पर क्रैश बैरियर लगाने के साथ ही संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। परिवहन एवं पुलिस विभाग को सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान स्कूल एवं काॅलेजों में सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को सड़क दुघटनाओं से संबधित मजिस्ट्रेटी जाॅच को शीघ्र पूरा कराने के भी निर्देश दिए, ताकि दुर्घटना में मृतक व्यक्तियों के परिजनों तक सहायता राशि पहुॅचायी जा सके। ओवर लोडिंग वाहनों, स्कूल बसों की नियमित व आकस्मिक चैकिंग करने, शराब के नशे में वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाने को कहा। नगर क्षेत्रों में सड़क किनारे लगी होर्डिग्स जिनसे दुघटना होने की संभावना है, को तत्काल हटाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में एसडीएम बुशरा अंसारी, सीएओ डा0 केके सिंह, एआरटीओ आॅल्विन राॅक्सी सहित पुलिस व सड़क निर्माणदायी विभागों से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।

Related Post