Latest News

उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी 15.06 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 04 तस्कर गिरफ्तार


पीपलमंडी बाईपास तिराह रोड से वाहन संख्या UP-15BC-4596 (अल्टो - 10) से 04 व्यक्ति गौरव, मुकुल, विकास एवं केशव को 15.06 ग्राम अवैध स्मैक का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तराखण्ड एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, उत्तराखण्ड के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, पी0के0 राय द्वारा उत्तरकाशी पुलिस को समाज से नशे की कुरीति को समाप्त करने हेतु एक तरफ आम जनता को लगातार नशे के प्रति जागरुक करने तथा दूसरी तरफ नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सतर्कता बरतकर निरंतर चैकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हुये हैं। उनके द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी, थाना पुलिस, एसओजी एवं एडीटीएफ की टीम को पूर्व से चलाये जा रहे नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान को और अधिक प्रभावी बनाते हुये चैकिंग करने के सख्त निर्देश दे रखे है। उत्तरकाशी पुलिस जनपद में अवैध गतिविधियों व नशा तस्करों पर लगातार लगाम कस रही है, नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान को सफल बनाते हुये क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक धरासू कमल कुमार लुण्ठी की देखरेख में धरासू पुलिस द्वारा कल दिनांक 03.03.2022 की सायं को व0उ0नि0 दीनदयाल सिंह रावत के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान पीपलमंडी बाईपास तिराह रोड से वाहन संख्या UP-15BC-4596 (अल्टो - 10) से 04 व्यक्ति गौरव, मुकुल, विकास एवं केशव को 15.06 ग्राम अवैध स्मैक का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।

Related Post