Latest News

निष्पक्ष जांच कराए जाने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में जनहित याचिका दायर करेगी


निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति रजिस्टर्ड उत्तराखंड , गुजरात में जिस प्रकार से स्वामी रुद्रानंद गिरि महाराज शिष्य स्वामी परमेश्वरानंद गिरि महाराज की निर्मम हत्या हुई है, उसकी निष्पक्ष जांच कराए जाने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में जनहित याचिका दायर करेगी|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

रोशनाबाद , हरिद्वार ( प्रकाशनार्थ ) निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति रजिस्टर्ड उत्तराखंड , गुजरात में जिस प्रकार से स्वामी रुद्रानंद गिरि महाराज शिष्य स्वामी परमेश्वरानंद गिरि महाराज की निर्मम हत्या हुई है, उसकी निष्पक्ष जांच कराए जाने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में जनहित याचिका दायर करेगी, इस संबंध में निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी एडवोकेट ने समिति के अन्य अधिवक्ताओं के साथ जिला मुख्यालय रोशनाबाद हरिद्वार पर आज लाइव वीडियो के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी रुद्रानंद गिरि जी महाराज गुजरात और उत्तराखंड में कई धार्मिक संपत्तियों को माफियाओं से बचाये जाने के लिये ऐसी संम्पत्तियो की निष्पक्ष जांच कराये जाने का प्रयास लगातार कर रहे थे , अचानक 3 मार्च को गुजरात मे वो गायब हो जाते है और 4 मार्च को उनका शव बरामद होता है , विवादित संपत्तियों की जांच के संबंध में उन्होंने हरिद्वार में मुझसे तथा अन्य अधिवक्ताओं से संपर्क भी किया था , व्हाट्सएप पर उनके मैसेज भी आए हुए हैं , क्योंकि स्वामी रुद्रानंद गिरि जी महाराज हरिद्वार से जुड़ी विवादित संपत्तियों के भी साक्ष्य एकत्रित कर रहे थे इसलिए उनकी हत्या के तार उत्तराखंड से भी जुड़े हो सकते हैं , रस्तौगी ने कहा कि निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति स्वामी रुद्रानंद गिरी जी महाराज की हत्या की निष्पक्ष जांच कराये जाने के लिये राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में जल्द जन हित याचिका दाखिल करेगी । इस अवसर समिति के सचिव मनोहर भट्ट एडवोकेट , बीनू रोड एडवोकेट , समिति सदस्य राजेश शर्मा , मोहन सैनी , इंद्रजीत सिंह आदि उपस्थित थे ।

Related Post