Latest News

चमोली जिलाधिकारी ने एसडीएम व इओ के साथ स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की जिला स्तरीय समिति की बैठक ली


जिलाधिकारी हिमंाशु खुराना नें वर्चअल माध्यम से सभी एसडीएम व इओ के साथ स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की जिला स्तरीय समिति की बैठक ली जिसमें नगर निकायों द्वारा किए गए कार्यो की समीक्षा की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 16 मार्च,2022, जिलाधिकारी हिमंाशु खुराना नें वर्चअल माध्यम से सभी एसडीएम व इओ के साथ स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की जिला स्तरीय समिति की बैठक ली जिसमें नगर निकायों द्वारा किए गए कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने डोर टू डोर क्लेक्शन, सोर्स सेग्रीगेशन तथा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबन्ध को अच्छी तरह इम्पलीमेंट करने पर जोर दिया। यात्रा मार्ग, चोराहो पर अच्छी वॉल पेंटिंग बनाई जाए जिसमें जागरूकता सन्देश हो यहाँ से पर्यटक निकले तो उनको दिखना चाहिए कि चमोली उत्तराखण्ड का सबसे स्वच्छ सुन्दर जनपद है जिलाधिकारी ने सभी इओ और एसडीएम से इसमें बेहतर करने के सुझाव भी मांगे और सप्ताह में कम से कम 2 दिन निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए जिससे पता चले कि सफाई कर्मचारी मौके पर काम कर रहे हैं, गाड़ियां डोर टू डोर कूडा इकटठा कर रही हैं और सोर्स सेग्रीगेशन अच्छी तरह से हो रहा है। आने वाले दिनों में हमें विन फ्री जनपद बनाना। साथ ही सभी इओ को बिना एसडीएम की स्वीकृति के मुख्यालय नहीं छोडने के निर्देश भी दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी, इओ गोपेश्वर राजेन्द्र सिंह सजवाण, इओ पीपलकोटी बीना नेगी, एसई जल संस्थान सुशील सैनी व वर्चुअल माध्यम से जुडे सभी एसडीएम व इओ उपस्थित रहे।

Related Post