Latest News

मिस्टर हैंस जैकब फ्राइडेनलुंड ने प्रातःकाल योग, ध्यान, गंगा आरती, गंगा स्नान और हवन में किया सहभाग


परमार्थ निकेतन पधारे भारत में नॉर्वेजियन दूतावास के राजदूत मिस्टर हैंस जैकब फ्राइडेनलुंड ने पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी को नार्वे और उत्तराखंड सरकार के साथ क्लाइमेंट विजिलियन और सस्टेनेबल इन्फ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से उत्तराखंड के चार धामों और अन्य पर्यटन स्थलों तक पहंुचने के लिये बेहतर मार्ग और अन्य सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु चल रहे कार्यो के विषय में चर्चा की।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ऋषिकेश, 27 मार्च। परमार्थ निकेतन पधारे भारत में नॉर्वेजियन दूतावास के राजदूत मिस्टर हैंस जैकब फ्राइडेनलुंड ने पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती को नार्वे और उत्तराखंड सरकार के साथ क्लाइमेंट विजिलियन और सस्टेनेबल इन्फ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से उत्तराखंड के चार धामों और अन्य पर्यटन स्थलों तक पहंुचने के लिये बेहतर मार्ग और अन्य सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु चल रहे कार्यो के विषय में चर्चा की। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि पहाड़ों के विकास और सभी पर्यटन स्थलों तक पहुंचने के लिये बेहतर मार्ग बनाने हेतु बनायी जाने वाली सुरंगों का निर्माण उत्तम और श्रेष्ठ तकनीक से किये जाने पर योजनायें बनायी जा रही है ताकि पहाड़ों और नैसर्गिक सुन्दरता को बिना नुकसान पहुंचाये विकास किया जा सके तथा पहाड़ों पर आवागमन को भी सहज बनाया जा सके। मिस्टर हैंस जैकब फ्राइडेनलुंड ने नार्वे में जल संरक्षण, समुद्रों में बढ़ रहे जल प्रदूषण, समुद्रों में व्याप्त प्रदूषण को बाहर निकालने तथा उत्तराखंड में सतत विकास हेतु नार्वेे के साथ मिलकर किये जा रहे कार्यो के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की। स्वामी चिदानन्द सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती के पावन सान्निध्य में विश्व ग्लोब का जलाभिषेक कर जल संरक्षण का संकल्प लिया।

Related Post