Latest News

श्रीनगर स्थित अक्षता स्टोन क्रशर का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण


श्रीनगर स्थित अक्षता स्टोन क्रशर का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत उक्त क्रश द्वारा स्टोन क्रशर नीति और खनन नियमावली के मानकों के अनुरूप संचालित ना होने के चलते संबंधित क्रशर को सीज कर दिया गया। इससे पहले 01 अप्रैल, 2022 को भी राजस्व विभाग की टीम द्वारा उक्त क्रशर का स्थलीय निरीक्षण किया गया था जिसमें राजस्व विभाग की टीम द्वारा क्रशर से जुड़ी भूमि अभिलेख, कच्चे रास्ते, इलेक्ट्रॉनिक मीटर, पानी के प्रॉपर छिड़काव, अभिलेख रिकॉर्ड इत्यादि से संबंधित नकारात्मक आख्या उप जिलाअधिकारी को उपलब्ध कराई थी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 04 अप्रैल, 2022 उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह तथा उपनिदेशक खनन दिनेश कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग और खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा श्रीनगर स्थित अक्षता स्टोन क्रशर का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत उक्त क्रश द्वारा स्टोन क्रशर नीति और खनन नियमावली के मानकों के अनुरूप संचालित ना होने के चलते संबंधित क्रशर को सीज कर दिया गया। इससे पहले 01 अप्रैल, 2022 को भी राजस्व विभाग की टीम द्वारा उक्त क्रशर का स्थलीय निरीक्षण किया गया था जिसमें राजस्व विभाग की टीम द्वारा क्रशर से जुड़ी भूमि अभिलेख, कच्चे रास्ते, इलेक्ट्रॉनिक मीटर, पानी के प्रॉपर छिड़काव, अभिलेख रिकॉर्ड इत्यादि से संबंधित नकारात्मक आख्या उप जिलाअधिकारी को उपलब्ध कराई थी। उप जिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह ने राजस्व टीम को साथ व खनन विभाग द्वारा उपनिदेशक दिनेश कुमार के नेतृत्व में टीम को साथ लेकर संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें पूर्व में दर्शायी गई नकारात्मक आंख्या सही पाई गई। इसके अतिरिक्त संयुक्त टीम द्वारा क्रशर स्थल पर मानक से अधिक भंडारण भी पाया गया और क्रशर नीति और खनन नियमों का उल्लंघन पाए जाने के चलते उसे सीज कर दिया गया। इस दौरान संयुक्त निरीक्षण में उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर के साथ उपनिदेशक खनन दिनेश कुमार सहित राजस्व विभाग और खनन विभाग की संयुक्त टीम उपस्थित रही।

Related Post