Latest News

सेंट थॉमस कान्वेन्ट स्कूल पौड़ी की 50वीं वर्षगांठ पर जिलाधिकारी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।


सेंट थॉमस कान्वेन्ट स्कूल पौड़ की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ० विजय कुमार जोगदण्डे ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जिलाधिकारी का फूल मालाओं ने जोरदार स्वागत किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी, सेंट थॉमस कान्वेन्ट स्कूल पौड़ी की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ० विजय कुमार जोगदण्डे ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जिलाधिकारी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। जिलाधिकारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अभी से अपना लक्ष्य को चुनना जरूरी है, जिससे वह आगे जाकर अपना लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही उन्होने कहा कि पठन-पाठन के साथ ही खेल प्रतियोगिताओं में रूचि रखनी बेहद जरूरी है। आयोजित कार्यक्रम में डॉ0 जोगदण्डे ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग संस्कार है। साथ ही कहा कि महाभारत में जिस प्रकार अभिमन्यु माता के गर्भ में ही चकव्यूय को तोड़ने की कला सीख जाता है। उन्होंने अभिभावकों से निवेदन किया कि वह अपने बच्चों को प्रोत्साहन करें तथा उनका मनोबल बढायें। जिससे बच्चा निडर होकर आगे कार्य कर सकेगा। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को सम्मानित भी किया। स्कूल प्रबन्धक ने कहा कि विद्यालय का 50वीं वर्षगांठ का साल प्रारम्भ हुआ है तथा नर्सरी का बैच हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सिस्टर प्रसादा अभिभावक ज्योति रावत, अपूर्व पांडे सहित शिक्षक-शिक्षिका व स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Post