Latest News

हरिद्वार नगरी में वैशाख पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा किया गंगा स्नान गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।


बैसाखी पर्व पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है। स्नान करने के बाद अन्न दान का भी महत्व है। आज के दिन अन्न का दान करने से व्यक्ति को सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। श्रद्धालुओं का मानना है कि गंगा में डुबकी लगाने मात्र से ही सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण शहर के होटलों के साथ धर्मशालाएं एवं गंगाघाटों पर यात्रियों की भीड़ नजर आई। वहीं, बाजारों में भी यात्रियों ने जमकर खरीदारी की। मंदिरों में भी पहुंचकर दर्शन किए। व्यापारियों के चेहरे खिले दिखाई दिए। कोरोनाकाल के बाद पहली बार बिना किसी रोक टोक के बैसाखी व मेष संक्रांति स्नान हुआ।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 14 मार्च (विकास शर्मा) हरिद्वार तीर्थ नगरी में बैशाखी पर्व पर गंगा स्नान के लिए हरकी पैड़ी समेत विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। प्रातः से आरम्भ हुआ गंगा स्नान का सिलसिला दोपहर तक चला। भिन्न-भिन्न क्षेत्र से आए श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक गंगा स्नान किया। बैसाखी पर्व पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है। स्नान करने के बाद अन्न दान का भी महत्व है। आज के दिन अन्न का दान करने से व्यक्ति को सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। श्रद्धालुओं का मानना है कि गंगा में डुबकी लगाने मात्र से ही सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण शहर के होटलों के साथ धर्मशालाएं एवं गंगाघाटों पर यात्रियों की भीड़ नजर आई। वहीं, बाजारों में भी यात्रियों ने जमकर खरीदारी की। मंदिरों में भी पहुंचकर दर्शन किए। व्यापारियों के चेहरे खिले दिखाई दिए। कोरोनाकाल के बाद पहली बार बिना किसी रोक टोक के बैसाखी व मेष संक्रांति स्नान हुआ। यात्रियों की सुविधा हेतु यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जगह-जगह बैरीकेडिंग लगाए गए हैं। डायवर्जन प्लान भी किया गया। पूरे मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 9 जोन और 38 सेक्टर में बांटा गया है। मेले के लिए चार एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी तैनात हैं। 9 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी हैं। इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर 80 के आसपास है। करीब 300 के आसपास कांस्टेबल और पीएससी तैनात की गई है।

Related Post