Latest News

जिलाधिकारी गढ़वाल ने थलीसैंण तहसील का भौतिक निरीक्षण किया


जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने आज थलीसैंण तहसील का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी कार्यालय, कोर्ट, ई-डिस्ट्रिक्ट, मॉडर्न रिकार्ड रूम, भूलेख अनुभाग, राजस्व संग्रह अनुभाग, नजारत अनुभाग, रजिस्ट्रार कानूनगो अनुभाग, दैनिक आपदा कंट्रोल रूम इत्यादि अनुभागों और पटल का निरीक्षण करते हुए सभी पटल के कार्यों तथा उनसे संबंधित पंजिकाओं का रख-रखाव और समय-समय पर नियमानुसार पंजिकाओं के अंकन से संबंधित जानकारी प्राप्त की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/थलीसैंण/दिनांक 18 अप्रैल, 2022 जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने आज थलीसैंण तहसील का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी कार्यालय, कोर्ट, ई-डिस्ट्रिक्ट, मॉडर्न रिकार्ड रूम, भूलेख अनुभाग, राजस्व संग्रह अनुभाग, नजारत अनुभाग, रजिस्ट्रार कानूनगो अनुभाग, दैनिक आपदा कंट्रोल रूम इत्यादि अनुभागों और पटल का निरीक्षण करते हुए सभी पटल के कार्यों तथा उनसे संबंधित पंजिकाओं का रख-रखाव और समय-समय पर नियमानुसार पंजिकाओं के अंकन से संबंधित जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान राजस्व मैनुअल के अनुरूप होने वाले विभिन्न संपादित कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने पंजिकाओं के रख-रखाव, निर्माण, उसमें दर्ज किये जाने वाले विवरण, विभिन्न पंजिकाओं और महत्वपूर्ण रिकार्ड का सुरक्षित रख-रखाव के साथ ही तहसील परिसर में शौचालय, पेयजल व साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का बारीकियों से अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली अनुभाग कर्मी से उनके दायित्वों की जानकारी ली तो संबंधित कार्मिक द्वारा कोई जानकारी ठीक से नही दी गयी साथ ही कर्मी के पटल पर जो पंजिकाऐ और अभिलेख बनाये जाने और उसमें नियमानुसार विवरण दर्ज नही पाया गया जिस कारण जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को सम्बधित कार्मिक का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये, इसके साथ ही उनके दायित्वों के सम्बन्ध में संक्षिप्त प्रशिक्षण देने के पश्चात 01 माह के भीतर बताई गयी कमियों को पूरा करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण अभिलेखों को ठीक तरह से संभालने व सुरक्षित रखने, रिकॉर्ड रूम से अनावश्यक सामाग्री हटाकर उसमें केवल रिकार्ड से सम्बधित दस्तावेज रखने, पंजिकाओं में विवरण को अधिक स्पष्ट, साफ-सुथरा और पूर्णतः दर्ज करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार आनन्दपाल को निर्देशित किया कि अगले 15 दिन में नजारत अनुभाग तत्पश्चात् आरके अनुभाग तथा उसके पश्चात जून में राजस्व संग्रह अनुभाग के कार्यो का निरीक्षण करते हुए निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जितनी भी बहुत पुरानी सामाग्री और पुराने दस्तावेज जो नियमानुसार नीलामी करने योग्य है उनकी तत्काल नियमानुसार नीलामी करवायें, जिससे परिसर साफ-सुथरा रहने के साथ ही परिसर में अन्य जरूरी और अद्यतन दस्तावेज रखने की पर्याप्त स्थान मिल सके। उन्होंने उपजिलाधिकारी को प्रत्येक अनुभाग अथवा पटल के कार्यों की जानकारी मोटे शब्दों में उनके अनुभाग अथवा पटल के पास चस्पा करने तथा तहसील परिसर में व्यापक साफ-सफाई और अनुभागों के लिए पेयजल, शौचालय की उचित व्यवस्था बरकरार रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह, नायब तहसीलदार आनन्दपाल सहित तहसील के कार्मिक उपस्थित थे।

Related Post