Latest News

तहसील में 120किमी लगभग मोटर मार्ग का निर्माण कार्य धरातल पर दिखायी नही दे रहा है - ग्राम प्रधान


तहसील रुद्रप्रयाग के ग्राम पंचायत सौराखाल में आयोजित तहसील दिवस/बहुउदेशीय शिविर में ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत चैण्डा सिरांई ने अपने आवेदन पत्र में अवगत कराया कि जवाडी-मल्यासू-कोटली-बांसी मोटर मार्ग वर्षो पूर्व से निर्माण कार्य प्रारम्भ है, परन्तु 12 किमी0 लगभग मोटर मार्ग का निर्माण कार्य धरातल पर दिखायी नही दे रहा है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 19 अप्रैल, 2022, जिलाधिकारी मनुज गोयल के निर्देशन में रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत मिलन केन्द्र ग्राम पंचायत सौराखाल में अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक भरत चैधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह मौजूद रहे। इस दौरान विभिन्न फरियादिओं द्वारा कुल 24 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 08 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। तहसील रुद्रप्रयाग के ग्राम पंचायत सौराखाल में आयोजित तहसील दिवस/बहुउदेशीय शिविर में ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत चैण्डा सिरांई ने अपने आवेदन पत्र में अवगत कराया कि जवाडी-मल्यासू-कोटली-बांसी मोटर मार्ग वर्षो पूर्व से निर्माण कार्य प्रारम्भ है, परन्तु 12 किमी0 लगभग मोटर मार्ग का निर्माण कार्य धरातल पर दिखायी नही दे रहा है। ग्राम पंचायत सौराखाल ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय सौराखाल के उपर हाई टेंशन लाइन को हटाने की मांग की। अध्यक्ष प्रधान संगठन जखोली ने अवगत कराय कि सौराखाल-तिलवाडा मार्ग की स्थिति काफी दयनीय है, जिसके लिये पूर्व में भी संबधित विभाग को भी अवगत कराया गया है जिस पर अब तक कोई कार्यवाही नही की गयी है, तथा जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत घर-घर पानी के नल लगा दिये है, किन्तु पानी उपलब्ध नही हो रहा है। ग्राम प्र्रधान सौराखाल ने ग्राम भून्ता की समस्याओं से अवगत कराया कि मणजूली गदेरा से संारी तक सड़क की हालत खसता है जिससे आवागमन नही हो पा रहा है, भुन्ता सड़क निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाय, पालीगाड-मूरचैण्डा का सड़क मार्ग का कार्य शीध्र से शीध्र किया जाय तथा पेयजल टैंक का कार्य पूर्ण किया जाय। प्रधान ग्राम पंचायत सतनी भरदार ने ग्राम पंचायत सतनी में पेयजल संकट के बारे में अवगत कराया। संजीव सिंह ग्राम ढौण्डा भरदार ने विद्युत संयोजन स्थानतरित करने की मांग की।

Related Post